श्वेतांबर जैन श्री संघ ने सुश्राविका स्व. कांताबेन चंडालिया को समाज गौरव रत्न की उपाधि से नवाजा,अभिनंदन-पत्र परिवारजनों को प्रदान किया। Kantaben Chandalia was awarded the title of Samaj Gaurav Ratna and felicitated her family members.

 श्वेतांबर जैन श्री संघ ने सुश्राविका स्व. कांताबेन चंडालिया को समाज गौरव रत्न की उपाधि से नवाजा,अभिनंदन-पत्र परिवारजनों को प्रदान किया। 

 स्व. चंडालिया के स्वर्गावास पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

केबीएस न्यूज टीवी मंजू चौहान झाबुआ 

झाबुआ। श्वेतांबर जैन श्री संघ द्वारा सुश्राविका तपस्वीरत्ना स्व. श्रीमती कांताबाई बापूलाल चंडालिया को उनके जीवनकाल में अनेक जप, तप, भक्ति, आराधना के लिए ‘समाज गौरव रत्न’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। उक्त समान का अभिनंदन-पत्र श्वेतांबर जैन श्री संघ की ओर से परिवारजनों को प्रदान किया गया। साथ ही श्री संघ की ओर स्व. कांताबेन के स्वर्गावास पर भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई



श्वेतांबर जैन श्री संघ के मीडिया प्रभारी रिंकू रूनवाल ने बताया कि श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के पोषध शाला भवन में पूज्य साध्वीश्री आदि ठाणा द्वारा स्व. कांताबेन चंडालिया के र्स्वाावास पर शोक संदेश प्रकट किया गया। साथ ही श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता, वरिष्ठ पदाधिकारी-सदस्यों में अनिल रूनवाल, राजेश मेहता, रत्नदीप मोनू सकलेचा, कमलेश कोठारी, भरत बाबेल, उल्लास जैन, नरेन्द्र संघवी, मनोज खाबिया आदि ने समाज गौरव रत्न का अभिनंदन पत्र स्व. कांताबेन के परिवारजनों में अभय धारीवाल, शालिन धारीवाल आदि को प्रदान किया गया। श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता एवं सचिव रत्नदीप सकलेचा ने बताया कि स्व. कांताबेन चंडालिया ने अपने पूरे जीवनकाल में श्रेष्ठ धर्म और श्रेष्ठ कर्म के माध्यम से जीवन को धन्य बनाया। श्री संघ द्वारा स्व. कांताबेन को समाज गौरव रत्न की उपाधि से सम्मानित करते हुए उनके स्वर्गावास पर मौन रहकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Post a Comment

0 Comments