संयुक्त दल द्वारा झाबुआ में प्रकरण दर्ज,मानक घोषणा अंकित नहीं पाए जाने पर प्रकरण दर्ज
केबीएस न्यूज टीवी मंजू चौहान झाबुआ
झाबुआ, दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं नापतोल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न स्थान पर औचक निरीक्षण कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री चंदरसिंह सोलंकी द्वारा आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले के किराना दुकानों एवं मिठाई विक्रेताओं के द्वारा बेची जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं नापतोल विभाग का संयुक्त दल गठित किया गया है। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नापतोल निरीक्षक द्वारा 10 अक्टूबर 2025 को झाबुआ नगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर त्योहारों में उपयोग आने वाली खाद्य सामग्री जैसे बेसन, सूजी, मैदा, फरीयाली आटा, फ्रायम्स, चावल आदि खाद्य पदार्थों के कुल 06 नमूने जाँच में लिए गए है।
संयुक्त दल में नापतोल निरीक्षक द्वारा नगर के श्याम मार्ट एवं वॉव मार्ट का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के पैकेट पर मानक घोषणा अंकित नहीं पाए जाने की स्थिति में विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए है।
जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह अलावा, श्री वेलसिंह मोरी, नापतोल निरीक्षक श्री कपिल कदम एवं श्रम सहायक संजय पांचाल उपस्थित रहे।
0 Comments