स्वदेशी जागरण मंच,देवघर ने विकसित-भारत-2047' पर आयोजित की विशेष-परिचर्चा। Swadeshi Jagran Manch, Deoghar organized special discussion on 'Developed-India-2047'

 स्वदेशी जागरण मंच,देवघर ने विकसित-भारत-2047' पर आयोजित की विशेष-परिचर्चा। 

 देवघर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्थानीय स्टेशन रोड स्थित होटल न्यू ग्रेन्ड के भव्य सभागार में भारतवर्ष के विश्व्यात अर्थशास्त्री श्री मान सिद्धार्थ रस्तोगी द्वारा विकसित भारत-2047 पर विस्तार से विशेष परिचर्चा की गई। इस परिचर्चा में उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतू हर भारतीय को निवेश व संचय करना चाहिए। साथ ही, सनातन की रक्षा के लिए अपने दशांस को सनातन के लिए खर्च करना चाहिए। घर-घर गीता, हर-हर गीता पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा व श्री मद्‌‌भागवत गीता की पाँच-पाँच पुस्तकें लोगों को बॉटनी चाहिए ,ताकि सनातन के प्रति लोग जागरूक हो सके। परिचचर्चा के अन्त में श्री रस्तोगी ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम झाररखण्ड के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। आज झारखण्ड के बदलाव की शिला रख दी गई है। आज के कार्यक्रम में सभी महानुभावों ने सनातन विस्तार का संकल्प लिया। मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक, मनोज सिंह ,जिला संयोजक संजय सिंह, प्रभाष गुप्ता, बाबू सोना श्रृंगारी, अमर सिन्हा, पंकज सिंह भदोरिया, राजीव झा, प्रदीप बाजला, राम सेवक सिंह गुंजन, शशि शेखर सिंह, प्रकाश चन्द्र सिंह, सुनील कुमार गुप्ता ,राम नरेश, गौरी शंकर सिंह, नीलेश सिंह, अनुज त्यागी ,बमशंकर दूवे, शत्रुध्दन, प्रसाद, स्नेह कुमार, बबलू मित्रा इत्यादि मौजूद थे।


ब्यूरो रिपोर्ट देवघर 

Post a Comment

0 Comments