काकनवानी में संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही कर कुल 14 नमूने जांच हेतु लिए गए
केबीएस न्यूज टीवी मंजू चौहान झाबुआ
झाबुआ, आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री चंदर सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में नापतौल विभाग एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा 09 अक्टूबर 2025 को तहसील थान्दला अंतर्गत काकनवानी क्षेत्र में किराना दुकानों एवं रेस्टोरेंट्स का निरीक्षण किया गया।
जाँच के दौरान नवनीत पांचाल किराना, बोहरा किराना, जितेंद्र किराना, कष्टभंजन देव किराना एवं जलसा रेस्टोरेंट सहित अन्य प्रतिष्ठानों से बेसन, कंफेक्शनरी, मिर्ची, नमकीन, कोदरी, सोयाबीन तेल, पल्प आदि के कुल 14 नमूने जांच हेतु लिए गए।
इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह अलावा, श्री वेलसिंह मोरी, नापतौल निरीक्षक श्री कपिल कदम एवं श्रम सहायक श्री संजय पांचाल उपस्थित रहे।
0 Comments