झाबुआ में बनेगा पुण्य सम्राट का शिखर बद्ध गुरु मंदिर
केबीएस न्यूज टीवी मंजू चौहान झाबुआ
झाबुआ,मुंबई/पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीमद्विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म. सा. के पट्टधर, धर्म दिवाकर, हृदय स म्राट, धर्म भुषण वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देव श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वर जी महाराज साहेब की निश्रा में आज झाबुआ श्री संघ एवं परिषद परिवार के सदस्यों की बैठक में पुण्य सम्राट, वर्तमान के वर्धमान, महाराजा श्री मद् विजय जयंत सेन सुरीश्वरजी महाराजा का शिखर बद्ध गुरु मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया।
अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद झाबुआ के मीडिया प्रभारी नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर,अध्यक्ष श्री राकेश मेहता एवं सचिव संदीप सकलेचा ने बताया कि आज गच्छाधिपति आचार्य देव श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा.की निश्रा में मुंबई (महाराष्ट्र )में हुई इस बैठक में झाबुआ में पुण्य सम्राट का शिखर बद्ध मंदिर जयंत धाम के नाम से शीघ्र ही बनने जा रहा है।
मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इस अवसर पर श्री राजेन्द्र जयन्त नित्य श्वेतांबर ट्रस्ट झाबुआ (म.प्र) के नाम से एक ट्रस्ट का गठन करने का भी निर्णय लिया गया जिसके पदाधिकारी एवं ट्रस्टियों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश श्री संघ के अध्यक्ष सुरेश जी तातेड, मनोहर लाल जी भंडारी, मुकेश जी जैन नाकोड़ा, प्रदीप जी कटारिया, प्रमोद जी भंडारी, राकेश जी मेहता,संदीप जी सकलेचा मौजूद थे। गुरुदेव श्री, झाबुआ श्री संघ, एवं परिषद परिवार के
इस निर्णय से सकल श्री संघ एवं परिषद परिवार झाबुआ में हर्ष की व्याप्त है। ज्ञात हो कि धर्म दिवाकर, हृदय सम्राट, धर्म भुषण , वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देव श्री मद् विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज साहेब वर्ष दो हजार छब्बीस के अप्रैल महीने में मोहनखेड़ा तिर्थ में आयोजित सम्पूर्ण भारत वर्ष के वर्षितप तपस्वीयो के पारणे(पुर्णाहुती) में निश्रा एवं सानिध्य प्रदान करने के लिए पधारने वाले हैं जिसका सम्पूर्ण मालवा अंचल को बड़ी बेसब्री से इंतजार है
0 Comments