नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री आवास (शहरी) अंतर्गत नवीन आवास के हितग्राहीयों को स्वीकृति पत्र प्रदान कर गृह प्रवेश कराया।
केबीएस टीवी न्यूज झाबुआ से मंजू चौहान की खास रिपोर्ट
झाबुआ नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा "ब्रिलिएंट कंवेंशन सेन्टर इंदौर से प्रधानमंत्री आवास (शहरी) 1.0 अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश एवं प्रधानमंत्री आवास (शहरी) 2.0 अंतर्गत नवीन आवास के हितग्राहीयों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये जाने के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण परिषद् के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
उक्त लाईव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास (शहरी) 2.0 अंतर्गत नवीन आवास के 18 हितग्राहीयों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये एवं वार्ड 11 तथा वार्ड क्रमांक 13 में हितग्राहीयों को गृह प्रवेश करवाया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, उपाध्यक्ष श्री लाखनसिंह सोलंकी, अन्य पार्षदगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मिलन पटेल तथा निकाय के अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments