खेतिया निवासी वरिष्ठ शिक्षक रहे स्व. राजेश पाटिल सर की पुत्री कु . राधिका पाटिल ने अपने स्व.पिता के सपनों को साकार किया तथा समाज को गौरवान्वित किया है ।
बिटिया C A की इसी उपलब्धि पर कुनबी पाटिल समाज खेतिया द्वारा उनका शाल, श्रीफल व शिल्ड भेट कर स्वागत अभिनंदन किया गया l
परिवार ने बताया कि किस प्रकार से कोरोना काल में पिता को खोने के बाद भी परिवार एकत्रित हो कर मां एवं भाई के सपोर्ट से बालिका ने सफलता प्राप्त की है l वास्तव में यह सफलता समाज के बच्चों को निश्चित ही प्रेरणा प्रदान करेगी l
पाटिल समाज के सभी समाज जनो ने परिवार एवं बालिका के उज्वल भविष्य की कामना की है l
समाज अध्यक्ष जितेंद्र पाटिल उपाध्यक्ष योगेश पाटिल कोषाध्यक्ष विवेक पाटिल समाज के वरिष्ठ आबा पाटिल हेमंत पाटील ललित पाटिल नरेंद्र पाटिल रवि पाटिल जीवन पाटिल द्वारा सत्कार किया गया
खेतिया से राहुल उपासनी की रिपोर्ट
0 Comments