जनपद पंचायत मंदसौर की साधारण सभा अध्यक्ष बसंत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न। The general meeting of District Panchayat Mandsaur was held under the chairmanship of President Basant Kumar Sharma.

जनपद पंचायत मंदसौर की साधारण सभा अध्यक्ष बसंत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न।  


मंदसौर जनपद पंचायत मंदसौर की साधारण सभा की बैठक दिनांक 11 जुलाई 2025 को जनपद पंचायत मंदसौर के सभागृह में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा द्वारा की गई, साधारण सभा की बैठक में सभा के एजेंडे के अनुसार विभिन्न विषयों एवं योजनाओं से सम्बंधित कार्यों पर शासन के सभी विभागों से उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए, जिसके अंतर्गत मुख्यतः पंचायत एवं ग्रामीण विकास से संबंधित जल गंगा अभियान, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन आदि विषय पर चर्चा की गई, अन्य विभागों में महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल जीवन मिशन, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग सहित आदि विभागों से उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।


बैठक के पश्चात् जानकारी देते हुए जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री बसंत कुमार शर्मा ने बताया की आज जनपद पंचायत मंदसौर की साधारण सभा की अध्यक्षता की। बैठक में जनपद के साथी सदस्यगण एवं अधिकारीगण के साथ ग्राम पंचायतों में ग्राम सशक्तिकरण की योजनाओं पर चर्चा की। सुरक्षा की दृष्टि से बिना मुंडेर के कुओं की मुंडेर बनाए जाने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश प्रदान किए।


हमारा लक्ष्य है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के लक्ष्यों को साकार कर जनपद के प्रत्येक गांव में योजनाओं का सुलभता से क्रियान्वयन कर आम जन को उसके हक, अधिकार और हितलाभ प्रदान कर हमारी जनपद को सर्वश्रेष्ठ जनपद पंचायत बनाएं। इस बैठक में जनपद पंचयात के सभापति एवं जनपद सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments