जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान,स्‍कूली बच्‍चों को किया गया पुरस्‍कृत। Road safety awareness campaign in the district, school children were rewarded.

जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान,स्‍कूली बच्‍चों को किया गया पुरस्‍कृत। 



जिला अलीराजपुर में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन, विशेषकर स्कूली विद्यार्थियों में जागरूकता लाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा “सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान” का आयोजन किया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के निर्देशन में, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार एवं कार्यालय परिवहन आयुक्त, ग्वालियर (म.प्र.) द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया।



अभियान की मुख्य गतिविधियाँ:

1. विद्यालय आधारित जागरूकता कार्यक्रम:जिले के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने हेतु प्रभावी ऑडियो-विजुअल प्रजेंटेशन, डॉक्यूमेंट्री फिल्मों एवं शार्ट वीडियो क्लिप्स का प्रदर्शन किया गया।



2. चित्रकला प्रतियोगिता: जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक संकेत, हेलमेट/सीट बेल्ट का महत्व, लापरवाही से ड्राइविंग के दुष्परिणाम जैसे विषयों पर अपनी सृजनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।

3. विशेष कैलेंडर का निर्माण:चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित उत्कृष्ट कृतियों को संकलित कर एक विशेष कैलेंडर प्रकाशित किया गया। यह कैलेंडर सड़क सुरक्षा संदेशों को दर्शाते हुए जनजागरण का सशक्त माध्यम है।



4. सम्मान समारोह:आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को जिला पुलिस कंट्रोल रूम अलीराजपुर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में उत्कृष्ट चित्र प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास उपस्थित स्‍कूली बच्‍चों से चर्चा कर उनसे यातायात संबंधी वार्तालाप करते हुये फीडबेक लिया तथा उनसे पढाई संबंधी चर्चा की। बच्‍चों में पुलिस द्वारा सम्‍मानित किये जानें पर अभूतपूर्व उत्‍साह देखा गया। 

5. प्रेरणा एवं संदेश:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्‍यास ने कहा कि–

“हमारी एक छोटी-सी लापरवाही किसी के जीवन के लिए घातक हो सकती है। ऐसे में, सड़क पर सुरक्षित रहना केवल नियमों का पालन करने से ही संभव है। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, यदि उनमें बचपन से ही यातायात नियमों की समझ विकसित हो जाए, तो भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है।”


अलीराजपुर पुलिस का सार्वजनिक सहभागिता का आह्वान:

पुलिस विभाग द्वारा यह संदेश भी दिया गया कि सड़क सुरक्षा केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि यह निरंतर चलने वाली जिम्मेदारी है। समाज के प्रत्येक नागरिक को इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

अलीराजपुर से विशाल भावसार की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments