पशुपालन विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक विकासखण्ड थान्दला एवं मेघनगर में रखी गई। A development block level review meeting was held by the Animal Husbandry Department in development blocks Thandla and Meghnagar

 पशुपालन विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक विकासखण्ड थान्दला एवं मेघनगर में रखी गई

केबीएस न्यूज टीवी चैनल मंजू चौहान झाबुआ की रिपोर्ट 



            झाबुआ, बुधवार को कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक विकासखण्ड थान्दला एवं मेघनगर में रखी गई। जिसमें सर्वप्रथम विभाग के विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा नवनियुक्त प्रभारी उपसंचालक जिला झाबुआ का स्वागत पुष्पमाला से किया जाकर विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली समस्त संस्था प्रभारियों की विस्तार पूर्वक संचालित विभागीय गतिविधियों तथा योजनाओं की समीक्षा की। 

            जिसमें विकासखण्ड की प्रगति औसत से भी कम होने से असंतुष्टि जाहीर की तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित कार्यक्रमों जैसे राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय पशुधन विकास योजना के साथ-साथ एलएसडी (LSD) टीकाकरण, सुरभि चयन शृंखला इत्यादि समस्त विभागीय कार्यक्रम को समयावधि में लक्ष्यानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं कोई भी संस्था प्रभारी लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि

Post a Comment

0 Comments