घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर एवं पिकअप सहित लगभग 12 लाख रुपये का माल जप्त। Goods worth about Rs 12 lakh, including tractors and pickups used in the incident, were seized

 

घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर एवं पिकअप सहित लगभग 12 लाख रुपये का माल जप्त

पेटलावद पुलिस ने चोरी का माल बेचने एवं खरीदने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार



केबीएस न्यूज टीवी चैनल मंजू चौहान झाबुआ की रिपोर्ट 

     झाबुआ पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सुश्री अनुरक्ति साबनानी के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भयसिंह भूरिया एवं उनकी टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई।

         दिनांक 09.07.2025 को पेटलावद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रायपुरिया रोड पर ट्रेक्टर और पिकअप में कुछ लोग चोरी का माल सस्ते दामों में बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहनों की तलाशी ली।

        ट्रेक्टर पर ढकी त्रिपाल हटाकर देखा गया तो उसमें पुराना भंगार, दो एक्सल जिसकी कीमत लगभग ₹1,75,000/- थी, जबकि पिकअप में तोलने का कांटा एवं चार लोहे की पुरानी डिस्क, जिसकी कीमत ₹25,000/- आंकी गई, पाए गए। समस्त जप्त माल की अनुमानित कीमत लगभग ₹12 लाख है।

         पूछताछ में अभियुक्त संतोषजनक जवाब नहीं दे सके एवं किसी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। मामले में धारा 35(क)(ख)(ड़), 106 BNSS, 303(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवेचना जारी है।

      सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया, उनि. गोवर्धन मावी, सुबेदार. धर्मेन्द्र पटेल, प्रआर. 338 विवेक शर्मा, आर. 303 विकाश, आर. 227 महेन्द्र, आर. 343 घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments