पूर्णिमा महापर्व पर हुए भव्य सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमवरिष्ठ साहित्यकार प्रबोध मिश्र "हितैषी" रहे मुख्य वक्ता एवं अध्यक्ष। Grand cultural and spiritual programs held on the occasion of Purnima Mahaparva. Senior litterateur Prabodh Mishra was the keynote speaker and president

पूर्णिमा महापर्व पर हुए भव्य सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमवरिष्ठ साहित्यकार प्रबोध मिश्र "हितैषी" रहे मुख्य वक्ता एवं अध्यक्ष। 

बड़वानी पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल, बड़वानी में आज गुरुपूर्णिमा महापर्व के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार प्रबोध मिश्र 'हितैषी' मुख्य वक्ता एवं अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे।



कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदा के पूजन-अर्चन से हुई, जिसके पश्चात सरस्वती वंदना का मधुर प्रस्तुतिकरण शिक्षिकाओं बबीता चौहान एवं वंदना मिश्रा द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान संध्या पौराणिक ने गुरु की महिमा पर भावपूर्ण विचार व्यक्त किए, वहीं राजीव वर्मा ने गुरु महिमा पर सुंदर रचना प्रस्तुत की। अंजली पांडेय द्वारा गुरु की महत्ता को दर्शाती एक प्रेरणादायक कहानी ने श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया।वरिष्ठ शिक्षक रमेशचंद्र सराफ ने गुरु वंदना में संगीतमय प्रस्तुति दी, जबकि प्रधान पाठक सुबोध मिश्र ने भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु के महत्व को दर्शाते हुए अनेक दृष्टांत साझा किए।मुख्य वक्ता प्रबोध मिश्र 'हितैषी' ने अपने दोहों एवं जीवन अनुभवों के माध्यम से गुरु-शिष्य परंपरा की महिमा का बखान किया तथा बच्चों को जीवन के मूल्यों एवं संस्कारों से परिचित कराया।संस्था के प्राचार्य श्री संतोष मिश्र ने कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्रों को प्रबोध मिश्र 'हितैषी' जी के महान जीवन चरित्र से अवगत कराया और गुरु की महत्ता को प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से समझाया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शीला निगम ने प्रभावशाली रूप से किया।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार सहित छात्रों की सहभागिता उल्लेखनीय रही।

बड़वानी से विशाल भावसार की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments