झाबुआ पुलिस कोतवाली के व्दारा मकान किरायेदारो कि सुचना नही देने वालो के विरूध्द बडी कार्यवाही। Large action against those who do not inform the houses of houses by Jhabua Police Kotwali

झाबुआ पुलिस कोतवाली के व्दारा मकान किरायेदारो कि सुचना नही देने वालो के विरूध्द बडी कार्यवाही

  झाबुआ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ के व्दारा धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अन्तर्गत प्रतिबधात्मक आदेश जारी कर प्रत्येक भवन स्वामी को अपने यहाँ निवास कर रहे किरायेदारो कि सुचना प्रोफार्मानुसार थाने पर देने हेतु आदेशित किया गया था। 



इस आदेश कि पालना सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल  के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को इस आदेश का प्रसार एवं प्रचार करने हेतु एवं इसका उल्लखन करने वालो के विरूध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एस.डी.ओ.पी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे  कोतवाली थाना प्रभारी आर.सी. भास्करे द्वारा अपनी टीम के साथ आज दिनांक 04.05.2025 को टिचर्स काँलोनी, उदयपुरिया , दिलीप गेट , जिला जैल के पिछे, चैतन्य मार्ग, डाक बंगले के पिछे, सगन सर्चिंग कार्यवाही कि गई। कार्यवाही के दौरान निम्न मकान मालिक एसे पाये गये जिनके किरायेदारो कि सुचना थाने पर नही दि गई थी। जिनके विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही कि गई। जिसकी जानकारी निम्नानुसार है।  



1. भवन स्वामी प्रदीप पिता शम्भु सिंह जाति डोडियार उम्र 38 साल निवासी चैतन्य मार्ग डाक बंगला के पीछे झाबुआ के व्दारा अपने किरायेदार विजय हटिला निवासी उमराली , नितेश दुर्वे, जितेन्द्र जाटव, कि सुचना नही देने पर अपराध क्रं. - 357/2025  धारा 223 बी.एन.एस. 2023 का पंजीबध्द किया गया । 

2. भवन स्वामी कैलाश पिता मानसिंह जाति डोडियार उम्र 57 साल निवासी चैतन्य मार्ग दिलीप गेट एलआईसी कालोनी झाबुआ के व्दारा अपने किरायेदार दौलतसिंह निवासी कुक्षी , गिरधारी लाल निवासी बडनगर , दिनेश , शर्वण कि सुचना नही देने पर अपराध क्रं. - 358/2025  धारा 223 बी.एन.एस. 2023 का पंजीबध्द किया गया । 

3. भवन स्वामी गौरव पिता मनोहर सोलंकी जाति एससी उम्र 34 साल निवासी चैतन्य मार्ग बोरी बंगला के पीछे झाबुआ के व्दारा अपने किरायेदार रमेश पिता बालु बिलवाल, पंकज पिता गल्ला बबेरिया , राकेश पिता अन्नदी लाल साहु निवासी छतरपुर, कि सुचना थाने पर नही देने पर अपराध क्रं. - 359/2025  धारा 223 बी.एन.एस. 2023 का पंजीबध्द किया गया। 

4. भवन स्वामी रणजीत पिता परमानन्द जी हिरके जाति एस सी उम्र 53 साल निवासी ग्राम चैतन्य मार्ग बोरी बंगला के पीछे झाबुआ के व्दारा अपने किरायेदार राजुलाल पिता बजरंगलाल , सुनेल जिला झालावाड राजस्थान कि सुचना थाने पर नही देने पर अपराध क्रं. - 360/2025  धारा 223 बी.एन.एस. 2023 का पंजीबध्द किया गया। 

5. भवन स्वामी बसु पिता कालु जाति मेड़ा उम्र 65 साल निवासी दिलीप गेट के सामने चेतन्य मार्ग झाबुआ के व्दारा अपने किरायेदार सुनिल गामड निवासी अलिराजपुर कि सुचना थाने पर अपराध क्रं. - 361/2025  धारा 223 बी.एन.एस. 2023 का पंजीबध्द किया गया।




झाबुआ से KBS TV NEW रिपोर्ट मंजू चौहान 

Post a Comment

0 Comments