भगवान परशुराम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सौंपा, एफआईआर दर्ज करने की मांग। The Brahmin society submitted a memorandum against the youth who posted an objectionable post on Lord Parashurama, demanded an FIR to register.

 भगवान परशुराम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सौंपा, एफआईआर दर्ज करने की मांग। 



झाबुआ भगवान परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर कैलाश वसुनिया नामक युवक द्वारा फेसबुक पर भगवान श्री परशुराम जी के संबंध में आपत्तिजनक, भ्रामक और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट की गई। इस कृत्य से ब्राह्मण समाज सहित समस्त सनातन धर्मावलंबियों की आस्था को ठेस पहुँची।


इस घटना के विरोध में ब्राह्मण समाज, झाबुआ के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल आज पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलक्षण शुक्ला से थाना कोतवाली, झाबुआ में मिला और ज्ञापन सौंपा। समाज का कहना है कि यह पोस्ट सुनियोजित तरीके से ब्राह्मणों के अपमान एवं हिंदू समाज के विघटन के उद्देश्य से की गई थी।


ब्राह्मण समाज की आपत्ति के बाद युवक ने पोस्ट हटाई और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी, लेकिन समाज की मांग है कि यह मामला केवल माफी से समाप्त नहीं किया जा सकता। ज्ञापन में कैलाश वसुनिया के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।


ज्ञापन सौंपने वालों में ब्राह्मण समाज के प्रमुख जन श्री के. त्रिवेदी, गणेश शंकर उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, हिमांशु त्रिवेदी, पं. राजकुमार देओल, प्रदीप पांडे, अशोक त्रिवेदी, अखिल त्रिवेदी, आशीष चतुर्वेदी, मनोज शर्मा, अभिषेक चतुर्वेदी, रविंद्र शर्मा, भारत पालीवाल, धर्मेंद्र नागर आदि सम्मिलित रहे।



अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन ब्राह्मण समाज की इस गंभीर और न्यायोचित मांग पर क्या कार्रवाई करता है।

KBS TV NEW रिपोर्ट मंजू चौहान झाबुआ 

Post a Comment

0 Comments