भोपाल -मप्र के 05 जिला SPs ने दिया प्रदेश में अबतक का सबसे बेहतर परिणाम,झाबुआ जिला चौथे स्थान पर
झाबुआ
SPs ने जिले में नवाचार के साथ उत्कृष्ट कार्य करते हुए दिया है बेहतर पुलिसिंग का परिचय।
प्रत्येक SP ने अपने जिले में अलग अलग अभियानों के तहत दिया है बेहतर परिणाम।
प्रथम स्थान पर है राजगढ़ जिला SP आदित्य मिश्रा जिन्होंने ऑपरेशन प्रहार के तहत दिया है प्रदेश में सबसे बेहतर परिणाम। अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर चुना है अपराधमुक्त जीवन।
दूसरे स्थान पर है जिला विदिशा SP रोहित काशवानी जिन्होंने मिशन मनी बैक अभियान के तहत दिया है बेहतर परिणाम।- मात्र 45 दिन की अवधि में 39 प्रकरणों का 01 करोड़ 10 लाख से ज्यादा फ्रॉड का रुपया आवेदकों को दिलाया है वापिस।
तीसरे जिला देवास के SP है पुनीत गहलोद जिन्होंने ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत दिया है बेहतर परिणाम।- जिले में जन सहयोग से लगवाए गए CCTV कैमरों से हर छोटे बड़े अपराधों का चंद घंटों में हो रहा है खुलासा।
चौथे जिला झाबुआ के SP है पद्म विलोचन शुक्ला जिन्होंने जिले में दारू,DJ और दहेज की प्रथा को बंद कराकर दिया है बेहतर पुलिसिंग का परिचय।- SP स्वयं हर वर्ग के व्यक्ति की शादी में शामिल हो कर कर रहे हैं वर वधु को सम्मानित।
पांचवे जिला छतरपुर SP अगम जैन है जिन्होंने वर्षों से लंबित अपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी कराकर दिया है बेहतर कानून व्यवस्था का परिचय।
KBS TV NEW रिपोर्ट मंजू चौहान झाबुआ
0 Comments