एआईजे,राठौड़ समाज और जागरूक नागरिक मंच अलीराजपुर के सौजन्य से पारुल सेवाश्रम द्वारा आयोजित हो रहे शिविर में अनेक सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर देंगे सेवाएं। Many super specialist doctors will serve in the camp organized by Parul Sevashram, courtesy of AIJ, Rathore Samaj and Aware Citizen Forum Alirajpur

 एआईजे,राठौड़ समाज और जागरूक नागरिक मंच अलीराजपुर के सौजन्य से पारुल सेवाश्रम द्वारा आयोजित हो रहे शिविर में अनेक सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर देंगे सेवाएं

विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को अलीराजपुर में



अलीराजपुर :  सद्भावना, सहयोग की भावना से मानव सेवा के हितार्थ  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 27 अप्रैल रविवार को श्री रणछोड़ राय मंदिर की धर्मशाला, अलीराजपुर में आयोजित किया जा रहा हैं।

इस शिविर में अनेक बीमारियों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, नर्स और स्टाफ सेवा दे रहा हैं। इस शिविर में आने वाले जन की सभी बीमारियों की जॉच तथा उपचार के साथ ही ईसीजी, शुगर, ब्लेड प्रेशर, दवाईयां निःशुल्क प्रदान की जाएगी। 


भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे), राठौड़ समाज अलीराजपुर एवं जानम के संयुक्त सौजन्य से बड़ोदरा के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल पारुल सेवाश्रम के सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रविवार को सुबह 10 से 1.30 बजे तक राठौड़ समाज धर्मशाला, बस स्टैंड के पास अलीराजपुर में हैं इस शिविर में पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल की 45 विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं स्टाफ सदस्यों की टीम आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार हेतु मौजूद होगी।

वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आवश्यक हैं। एआईजे , राठौड़ समाज व जागरूक नागरिक मंच का उद्देश्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बेहतरीन डॉक्टर्स से स्वास्थ्य परीक्षण कराना हैं जिससे आमजन का स्वास्थ्य बेहतर होकर सभी खुशहाल और प्रसन्नता पूर्वक जीवन जिए।

 इस विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक आमजन को भाग लेकर पारुल सेवाश्रम की उत्कृष्ट सेवाओं का लाभ लेने की अपील राठौड़ समाज अध्यक्ष महेंद्र टवली ने की हैं।

बड़वानी से प्रधान संपादक श्रीकृष्णा सिरसाठ की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments