कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो आयोजन के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की। Collector Smt. Garg reviewed preparations regarding the organizing of Krishak Sammelan and Agri-Hurti Expo

 कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो आयोजन के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की



मंदसौर 24 अप्रैल 25/ कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो का आयोजन 3 मई को पीजी कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा। उक्त योजना के संबंध में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सुशासन भवन सभागृह में बैठक कर संबंधित अधिकारियों से तैयारी के संबंध में समीक्षा की। उक्त आयोजन के साथ खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में कार्य करने हेतु इच्छुक निवेशकों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक भी आयोजित होगी।


विभागों के 80 राज्य स्तरीय स्टाल लगाए जाएंगे, जिलास्तरीय स्टाल भी लगाए जाएंगे
कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो में 
8 विभागों के 80 राज्य स्तरीय स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल के माध्यम से कृषकों को उन्नत तकनीकी, खेती किसानी की जानकारी, नवाचार, उन्नत किसान के संबंध बारे में बताया जाएगा। इन विभाग में कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, एम.पी. एग्रो, एम एस एम ई, मत्स्य, पशुपालन, नवकरणीय ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग द्वारा कृषि यंत्र, ड्रोन एवं उपकरण, कृषि आदान व्यवस्था नवीन प्रजातियों के बीज (बीज उवर्रक, पेस्टीसाइड आदि), बैंकर्स एवं फसल बीमा, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र, संरक्षित खेती, वर्मी बेड, मल्चिंग, पौंड प्लास्टिक लाइन (पोली/शेडनेट हाउस आदि), खाद्य प्रसंस्करण, ओडीओपी, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आर.ए.एस), केज कल्चर, बायोफलॉक एवं मत्स्य महासंघ का डिस्पले, चलित पशु चिकित्सा इकाई, आदर्श गौशाला, सार्टेड सेक्सड सीमन, एंब्रियो ट्रांसफर तकनीक, सांची मिल्क पार्लर एवं मिल्क क्वालिटी टेस्टिंग, एग्री फोटो वॉल्टाइक एग्री स्टेक इत्यादि तरह-तरह के स्टाल लगाए जाएंगे। जिसके माध्यम से किसानों को जानकारियां साझा की जाएगी।



मन्दसौर से अमनसिंह चौहान की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments