पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए इंदौर, उज्जैन और देवास में लगेगा नि:शुल्क नॉन-मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप
इंदौर | 25 अप्रैल 2025 | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी
प्राकृतिक चिकित्सक एवं मोटिवेशनल काउंसलर विनायक लुनिया द्वारा इंदौर, उज्जैन एवं देवास में पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क नॉन-मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष शिविर मई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगा, जिसकी तैयारियाँ जोरों पर हैं।
श्री लुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में सिर्फ 3 मिनट में पूर्ण बॉडी हेल्थ एनालिसिस किया जाएगा। यह विश्लेषण न केवल शरीर की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करेगा, बल्कि निकट भविष्य में होने वाली संभावित स्वास्थ्य समस्याओं के संकेत भी देगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के मेडिकल उपकरण, रक्त परीक्षण या अन्य पारंपरिक जांच विधियों का उपयोग नहीं किया जाएगा। यह विश्लेषण पूरी तरह से प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित होगा, जो भारतीय पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक मैग्नेटिक थैरेपी तकनीक का समन्वय है।
लुनिया विनायक हेल्थ के चेयरपर्सन श्री विनायक लुनिया ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह शिविर खासतौर पर उन मीडिया कर्मियों के लिए समर्पित है, जो दिन-रात समाज को सूचनाएं उपलब्ध कराने में लगे रहते हैं, लेकिन अक्सर अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा कर देते हैं।
पूर्व पंजीयन अनिवार्य
शिविर में भाग लेने के लिए पूर्व पंजीयन आवश्यक है, ताकि समय का बेहतर प्रबंधन हो सके और सभी प्रतिभागियों को शीघ्रता से सेवा प्रदान की जा सके। पंजीयन के माध्यम से पत्रकारों का कीमती समय प्रतीक्षा में व्यर्थ नहीं जाएगा।
अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए व्हाट्सएप पर संपर्क करें:
📞 8085113008
0 Comments