लुनिया बने ‘आरोग्यदूत’, समाजरत्न सम्मान से सम्मानित। Lunia became 'Arogyadoot', honored with Samajratna Samman

 लुनिया बने ‘आरोग्यदूत’, समाजरत्न सम्मान से सम्मानित


इंदौर, 24 अप्रैल 2025 | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी| पत्रकार, व्यवसायी, समाजसेवी, प्राकृतिक चिकित्सक एवं मोटिवेशनल काउंसलर विनायक अशोक लुनिया को प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए उनके अद्वितीय योगदान के लिए ‘आरोग्यदूत सम्मान’ से सम्मानित किया गया।



यह सम्मान आक्युप्रेशर बायोमैग्नेटिक न्यूट्रिशन एकेडमी ऑफ मलेशिया द्वारा नासिक स्थित मामा साहेब हुकुमचंद बागमार न्यूट्रिशियन कैंसर वेलनेस सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अजीत बागमार द्वारा प्रदान किया गया।


सम्मान प्राप्ति के पश्चात श्री लुनिया ने कहा,


“हमारा सपना है कि देश के अधिक से अधिक लोग बिना दवा वाली प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से लाभान्वित हों और फिर से एक खुशहाल जीवन के साथ दीर्घायु प्राप्त करें। हमारे पूर्वजों की औसत आयु और आज की पीढ़ी की आयु में जो अंतर आया है, वह चिंताजनक है। यदि हम प्रकृति की शरण में लौटें तो इसे सुधारा जा सकता है।”


उन्होंने आगे कहा कि यह कार्य एक अभियान की तरह पूरे देश में चलाया जाएगा ताकि पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।


श्री लुनिया ने यह भी बताया कि हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी प्राकृतिक एवं पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने पर बल दिया है और BRICS देशों में इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है।


कार्यक्रम में कई चिकित्सा विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह का उद्देश्य प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को उजागर करना और समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करना था।

इंदौर से प्रधान संपादक श्रीकृष्णा सिरसाठ की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments