थाना कोतवाली अंतर्गत चोरी की तीन वारदातों का खुलासा, 03 शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में, चोरों द्वारा घर में की गयी चोरी का शतप्रतिशत मशरूका वरामद।Three theft incidents under police station Kotwali revealed, 03 vicious thieves caught in the police, 100 percent of the theft by thieves in the house.

 थाना कोतवाली अंतर्गत चोरी की तीन वारदातों का खुलासा, 03 शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में, चोरों द्वारा घर में की गयी चोरी का शतप्रतिशत मशरूका वरामद।


 थाना कोतवाली, जिला नरसिहंपुर अंतर्गत प्रार्थी हरीश पिता हरीराम मेहरा उम्र 42 वर्ष निवासी साहू का बगीचा हाउसिंग बोर्ड काँलोनी नरसिहंपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 17.03.2025 को घर से बाहर गया था तो रात्रि में कोई अज्ञात चोर ने घर से चोरी करने पर  दिनांक 02.04.2025 अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 264/2025 धारा 331 (2) 305 (ए) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश एवं पतासाजी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया जिसके द्वारा तकनीकी मध्यमों एवं स्थानीय मुखबिरों को सक्रीय पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप (1) डल्लू उर्फ डालचंद पिता चन्नू गौड, उम्र 35 वर्ष, निवासी मुशरान वन महाजनी वार्ड (2) कन्हैया उर्फ माटू पिता राकेश ठाकुर, उम्र 18 वर्ष, निवासी गाँधी चौक बी.जे.पी. कार्यालय के पीछे, थाना कोतवाली नरसिंहपुर (3) करन पिता शिवचरण काछी उम्र, 21 वर्ष, निवासी पानी की टंकी के पास, किसानी वार्ड, थाना कोतवाली जिला नरसिंहपुर एवं अन्य अपचारी दो बालकों की संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर उनके कब्जे में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने दिनाँक 02.04.2025 को साहू का बगीचा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एवं थाना कोतवाली के अन्य अपराध क्रमांक 264/25 धारा 331 (2), 305ं बीएनएस, अपराध क्रमांक 194/25, धारा 324 (4), 331 (4), 305 (1), 62 बीएनएस एवं न्यायालय परिसर में लगे एसी के तार चुराने के अपराध क्रमांक 629/2024, धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। 



 उक्त चोरी की घटनाओं में चोरी गया मशरूका 50000 रूपये नगद, चैन, अंगूठी आदि आरोपियों से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तारी की गई। जिन्हे न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।

🔷 शातिर चोरों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका - चोरी की बारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उपनिरीक्षक मूलचंद यादव, उपनिरीक्षक मुस्ताक खान, उपनिरीक्षक विश्राम धुर्वे, आरक्षक अनुराग दुबे, आरक्षक अभय तिवारी, आरक्षक उमेश्वर पाठक, आरक्षक कुलदीप साहू, आरक्षक नीलेश दुबे एवं सायबर सेल से महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही है।

नरसिंहपुर राजकुमार दुबे की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments