थाना हाईवे पुलिस की कार्यवाही के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत शिवाशा स्टेट व कृष्णा ओर्चिड कालोनी के अन्दर बन्द मकानों से दिन में लाखों रूपयो के जेवरातो की चोरी में वांछित एंव 25000/25000 हजार रूपये के पुरस्कार 02 अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड के दौरान मय माल व एक अदद मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स बिना नम्बर के साथ किया गया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर (कि शिवासा स्टेट में दिन में ताला तोडकर चोरी करने वाले वांछित अभियुक्त बिना नम्बर प्लेट की एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल से कुछ ही समय में रेलवे स्टेशन/जंक्शन मथुरा की तरफ जाने वाले है, यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। उक्त सूचना पर) थाना हाईवे पुलिस की कार्यवाही से पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त 1.सुरेन्द्र जाट पुत्र बलराम सिंह निवासी विनोद नगर मढावली थाना मण्डावली जिला पूर्वी दिल्ली हाल पता 103 गनेश नगर पाण्डव नगर काम्पलेक्स थाना मण्डावली पूर्वी दिल्ली
2.घनश्याम वाटला पुत्र रामचन्द्र वाटला निवासी मस्जिद वाली गली दूधिया मन्दिर के पास मौहल्ला पहाडगंज चौकी रम्पुरा थाना रूद्रपुर कोतवाली जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखण्ड) को मय माल सोने की डबल चैन का हार व एक जोडी सोने के कानो के झाले व 2660 रूपये एक हीरे की अँगूठी व एक मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स बिना नम्बर) की जयगुरूदेव जूनियर हाई स्कूल के पीछे मजार रोड के पास थाना हाईवे मथुरा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । जबावी फायरिंग मे सुरेन्द्र जाट पुत्र बलराम सिंह गिरफ्तार किया गया।
मथुरा से राजीव सिंघल की रिपोर्ट
0 Comments