पीएम मोदी के मन की बात का कार्यक्रम जीवन मूल्यों में बदलाव लाने के लिए प्रेरक - डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी। Program of PM Modi's mind, motivator to bring change in life values - Dr. Sumer Singh Solanki

 पीएम मोदी के मन की बात का कार्यक्रम जीवन मूल्यों में बदलाव लाने के लिए प्रेरक - डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी


बड़वानी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के कार्यक्रम का 120 वा एपिसोड का सीधा प्रसारण रविवार को जिले भर में कार्यकर्ताओ एवं जिला पदाधिकारियो द्वारा अनेक बूथों पर देखा व सुना गया।



भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि बड़वानी के वार्ड क्रमांक 02 व बूथ नम्बर 167 में स्थित भाजपा कार्यालय पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी एवं जिला अध्यक्ष अजय यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के कार्यक्रम का श्रवण किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात का कार्यक्रम जीवन मूल्यों में बदलाव लाने के लिए प्रेरक है। मन की बात प्रेरणा देने वाला कार्यक्रम तो है ही साथ देश भर के अनेक नवाचार को आत्मसात करने का मौका भी देता है तथा एक सफलता की कहानी पेश कर आमजनो को अपने जीवन मे बेहतर करने की प्रेरणा व मार्गदर्शन भी देता है।



वही जिला अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के कार्यक्रम में हमारे देश के छोटे-छोटे नेनिहालो को गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताना चाहिए जो बच्चो के लिए प्रेरक है तथा कृष्ण कमल के फूल का जिक्र भी किया साथ ही खेलो इंडिया के बारे में युवाओं को मार्गदर्शन दिया तथा जल संरक्षण के लिए अपने प्रेरणादायी उद्बोधन दिया।

उन्होंने युवाओं से अपील की है कि उन्हें मन की बात का प्रत्येक एपिसोड देखना चाहिए ताकि देश के प्रत्येक विषय की जानकारी मिले व हमारा ज्ञानवर्धन भी होगा।

इस अवसर पर जिला महामंत्री विक्रम चौहान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, नगर अध्यक्ष शुभम पांडे, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि निक्कू चौहान, कार्यालय मंत्री राजेन्द्र सोनी, सह कार्यालय मंत्री नरेंद्र बर्फा आदि उपस्थित रहे।


बड़वानी से देवेन्द्र यादव की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments