प्रहलाद कुंड में साफ सफाई न होने पर संयुक्त सचिव उ.प्र शासन ने लिया संज्ञान, डीएम को लिखा रिमाइंडर पत्र। Joint Secretary UP Government took cognizance of DM for lack of cleanliness in Prahlada Kund

 प्रहलाद कुंड में साफ सफाई न होने पर संयुक्त सचिव उ.प्र शासन ने लिया संज्ञान, डीएम को लिखा रिमाइंडर पत्र 


हरदोई प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी द्वारा गत दिनांक 5 मार्च को शासन को पत्र भेजकर प्रहलाद कुंड की साफ सफाई दीवारों की रंगाई पुताई व नरसिंह भगवान की मूर्ति में आई कुछ कमियों को दुरुस्त करने की मांग की थी। शासन ने डीएम को प्रहलाद कुंड के कायाकल्प का निर्देश दिया। दिनांक 10 मार्च को जिलाधिकारी ने नगर पालिका को आदेश देकर उक्त कार्य को एक सप्ताह में कराने को कहा लेकिन नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने कार्य नहीं कराया। जिस पर संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने पुनः जिलाधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को रिमाइंडर पत्र जारी कर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है।


ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई 

Post a Comment

0 Comments