थाना अंजड पुलिस ने गुण्डागर्दी और दादागिरी कर मारपीट करके रुपये लेने वाले आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
दादागिरी कर रूपये वसूल करने वाले आरोपी बड़वानी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में गुण्डा-माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। थाना अंजड पर दिनांक 21.03.2025 को आरोपियों द्वारा फरियादी के डम्पर को रास्ते में रोककर दादागिरी और गुण्डागर्दी कर अवैध वसूली करना, मारपीट करना और गाड़ी में तोड़फोड़ करने की घटना घटित हुई। इस पर थाना अंजड पर अपराध क्रमांक 194/2025 धारा- 127(1), 115(2), 119(1), 296, 324(2), 3(5) BNS का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। उक्त प्रकरण के आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। इस पर एस.डी.ओ.पी. बडवानी श्री दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस थाना अंजड के थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण रावल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 22.03.2025 को दबिश देकर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया और अवैध वसूली की राशि जप्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें ओमप्रकाश के खिलाफ थाना अंजड में 04 और शिवम के खिलाफ 06 अपराध पहले भी पंजीबद्ध हैं। जिनका गुंडा फाइल तैयार की जा रही है। पुलिस थाना अंजड द्वारा इस प्रकार माफियाओं और गुण्डागर्दी करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
*गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता:*
*1.ओमप्रकाश ऊर्फ गुड्डु पिता जगदीश कुमावत, उम्र 38 साल, निवासी सायरनाका कुंआ, वार्ड क्र. 12, अंजड*
*2.शिवम पिता जगदीश बडौले, उम्र 28 साल, निवासी सायरनाका कुंआ, वार्ड क्र. 12, अंजड*
*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंजड़ निरीक्षक श्री नारायण रावल, उनि सुरेश मुवेल, उनि महावीर चंदेल, आर. 618 बबन ठाकुर, आर. 570 महेन्द्र बघेल, की विशेष भूमिका रही।*
अंजड़ से देवेन्द्र यादव की रिपोर्ट
0 Comments