शपथ ग्रहण के संकल्प से निकले पत्रकार हितों के स्वर भरतीय पत्रकार संघ का जिला अधिवेशन सम्पन्न
झाबुआ /भारतीय पत्रकार संघ 'एआईजे' युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर पत्रकार संदीप जैन की पुनः नियुक्ति भव्य शपथ विधि समारोह मे एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन नें की। युवा पदाधिकारी साथियों के झाबुआ में शपथ ग्रहण के शानदार, जानदार कार्यक्रम मे खरगोन के पत्रकार साधना न्यूज़ एवं साधना प्लस के ब्यूरो आमिर शेख क़ो भी पूंनः युथ विंग प्रदेश संयोजक बनाया गया। यह नियुक्ति एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने भव्य आयोजन मे माला पहनाकर की। अध्यक्ष विक्रम सेन नें साधना न्यूज़ के एडिटर इन चीफ एवं एआईजे के वाईस प्रेसिडेंट सुरेश पटेल के उत्कृष्ट कार्यों की प्रसंशा की। इस दौरान युथ विंग के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पोपसिंह राठौर पप्पी बना का भी युथ विंग द्वारा अभिनन्दन किया गया। बुफे स्नेह भोज के साथ 5 फरवरी बुधवार की रात 10 बजे दादाजी की होटल राजगढ़ नाका, मंडी के पास, झाबुआ मे भव्य आयोजन संपन्न हुआ।*
*भारतीय पत्रकार संघ का वृहत सम्मेलन अत्यंत गरिमामय रूप से सम्पन्न हुआ,आकर्षक आतिशबाजी, और ताशो की स्वर लहरियों में अतिथियों के साथ ही देश प्रदेश से आए पत्रकार बंधुओं का भव्य स्वागत व आगवानी की गई,मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे ने कहाँ कि हम सहयोगी के रूप में उपस्थित है एवं उचित प्रक्रिया का पालन करते है,आप की
संभव सहायता प्रदान करने का प्रयत्न हमेशा रहेगा। मंचसिन अतिथियों मे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन, एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे, इतिहासकार डॉ के के त्रिवेदी, सामाजिक महासंघ झाबुआ के अध्यक्ष डॉ नीरजसिंह राठौर, बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शैलेन्द्र सिंह सिंगार,सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कांठी,एआईजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर दगी एवं युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप राजरतन का साफे बांधकर सम्मानित किया गया। प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी द्वारा नव युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप जैन को पद की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन द्वारा अपने सहयोगी संदीप राजरतन को बधाई देते हुए संगठन की भूमिका, व पत्रकारों के हितार्थ किए कार्यों, उनको संगठन द्वारा चिकित्सकीय सहयोग को रेखांकित किया।
झाबुआ से विशाल भावसार की रिपोर्ट
0 Comments