प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत गांधी सागर अभ्यारण में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
अभ्यारण में काम करने वाले 135 कर्मचारियों, अधिकारियों एवं श्रमिकों का एक्स-रे किया गया।
मंदसौर 9 फरवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देश से गांधी सागर नवनिर्मित अभ्यारण में कार्य करने वाले फॉरेस्ट विभाग के समस्त कर्मचारी, अधिकारी एवं श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर आयोजन के माध्यम से अभ्यारण में काम करने वाले समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों एवं श्रमिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान कुल 135 लोगों का एक्स-रे किया गया।
टीबी की बीमारी के प्रति जन जागरूकता हेतु कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान श्री एमआर बघेल भारतीय वन सेवा मुख्य वन संरक्षक उज्जैन, श्री संजय रायखेरे वनमंडलाधिकारी मन्दसौर, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ गौरव सिजेरिया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वी के वर्मा, चिकित्सक गण, ब्लॉक भानपुरा के कर्मचारी एवं जिला समन्वयक सतीश शर्मा उपस्थित रहे।
मंदसौर से अमनसिंह चौहान की रिपोर्ट
0 Comments