घर से गुस्सा हो कर गई बालिका को थाना अंजड पुलिस ने तत्परता पूर्वक ढूँढ कर परिजन से मिलाया
थाना अंजड पुलिस को दिनांक 05.02.2025 को डायल 100 पर सूचना मिली की एक नाबालिक बालिका लावारिस हालात में धनोरा फाटा बोरलाय मे दोपहर 03 बजे से खड़ी है सूचना पर थाना अंजड़ पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक धनोरा फाटा पहुचकर बालिका से पुछताछ की गई उक्त बालिका व्दारा स्वंय की उम्र 17 साल तथा अस्पताल चौक अंजड की रहना बताया पुछताछ पर बालिका द्वारा बताया की उसकी मा व्दारा डेयरी से दुध नहीं लाने की बात पर से चिल्ला कर डांटा जिससे वह गुस्सा होकर घर से बिना बताये आ गई थी जिसे प्रआर. 98 धीरज सुलिया व मआर. 601 रानी सेंधव व्दारा सुरक्षित डायल 100 मोबाईल व्दारा उक्त बालिका की काउंसलिंग मआर. 601 रानी सेंधव व्दारा की गई एवं बालिका को परिजनो माता जानू बाई पति स्व. रामु भील एवं भाभी सपना के सुपुर्द किया गया। परिजनो एवं मोहल्ले वासियो व्दारा पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा की गई।
विशेष भुमिकाः-
1. निरीक्षक गिरवरसिंह जलोदिया
2. प्रआर. 98 धीरज सुलिया
3. मआर. 601 रानी सेंधव की विशेष भूमिका रही है
अंजड़ से देवेन्द्र यादव की रिपोर्ट
0 Comments