हाईवे पुलिस टीम व एस0टी0एफ0 टीम गौतमबुद्धनगर की संयुक्त कार्यवाही से जनपद मथुरा क्षेत्रान्तर्गत अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले तीन शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार।
श्रीमान उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना हाईवे पुलिस टीम व एस0टी0एफ0 टीम गौतमबुद्धनगर की संयुक्त कार्यवाही से जनपद मथुरा क्षेत्रान्तर्गत अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तगण 1.वीरपाल पुत्र नेहरू निवासी खामिनी थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 49 वर्ष 2.लाखन सिंह उर्फ लल्लू पुत्र श्री शिवमंगल सिंह निवासी ग्राम समसपुर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष 3.सचिन पुत्र लक्ष्मी नरायन निवासी ग्राम अगरियाला थाना शेरगढ जनपद मथुरा हाल कुसुम वाटिंका विकास नगर थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25.02.2025 को समय करीब 22.24 बजे महाराजा वैशाली कालौनी की तरफ जाने वाले रास्ता थाना हाईवे जनपद मथुरा से 02 पिस्टल 32 बोर, 01 रिबाल्वर 32 बोर, 02 पोनिया .315 बोर, 01 पोनिया 12 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 02 तमंचा .315 बोर, 01 राइफल .315 बोर, 12 कारतूस जिन्दा 32 बोर, 19 खोखा कारतूस .315 बोर, 13 खोखा कारतूस 32 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर, 03 मोबाईल फोन मय सिम कार्ड सहित गिरफ्तार किया गया । अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाईवे पर मु0अ0सं0 161/2025 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
मथुरा से राजीव सिंघल की रिपोर्ट
0 Comments