थाना वरला पुलिस द्वारा हत्या के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।
अप.क्र. 168/2024 धारा- 302 भादवि
*आरोपी का नाम* 1. कुवारसिंह पिता जिरमल बरेला उम्र 50 वर्ष निवासी अंबावतार
*विवरणः* -दिनांक 08.05.2024 को थाना वरला के ग्राम अंबावतर में आरोपी कुवारसिंह पिता जिरमल बरेला उम्र 50 वर्ष निवासी अंबावतार ने अपनी पत्नि के सिर और चेहरे पर किसी धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचाई और फरार हो गया। जिस पर थाना वरला पर अप क्र. 168/24 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक माधव सिंह ठाकुर द्वारा हत्या के फरार आरोपियों की तलाश हेतु थाना वरला पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपी की तलाश हेतु संभावित सभी स्थानों पर लगातार दबिशे आज मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुंवर सिंह सत्रासेन के आस- पास दिखाई दिया सूचना पर तत्काल उप निरी प्रकाश राय अपनी टीम के साथ ग्राम सत्रासेन (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हुए सत्रासेन के पहले ही आरोपी कुंवरसिंह रोड पर आता दिखा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा एवं गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपनी पत्नि मृतिका लुहाड़िया भाई की चरित्र संदेह पर हत्या करना बताया ।
*विशेष भूमिका* -
थाना प्रभारी वरला श्री माधव सिंह ठाकुर, उप निरी प्रकाश राय, प्र आर 703 गजेंद्र, आर 486 मनोज बघेल सराहनीय भूमिका रही।
ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया
0 Comments