थाना नागलवाडी पुलिस द्वारा जघन्य हत्या के आरोपी को चंद घंटो भीतर किया गिरफ्तार। The accused of heinous murder was arrested by Nagalwadi police station within a few hours. 

थाना नागलवाडी पुलिस द्वारा जघन्य हत्या के आरोपी को चंद घंटो भीतर किया गिरफ्तार। 


*थानाः-   नागलवाडी*          *जिलाः- बड़वानी*


*अपराध क्रमांक – 169/2024  धारा 302 भादवि*  


*गिरफ्तार आरोपी* - सुरसिंग पिता मोसा चौहान उम्र 38 साल निवासी लफनगांव थाना नागलवाडी जिला बडवानी


*नाम मृतक* – सुरेश पिता कलरसिंग डावर जाति भिलाला उम्र 35 साल निवासी सेकडी फल्या नागलवाडी


*विवरण-*

घटना दिनांक को आरोपी सुरसिंग चौहान ने मृतक सुरेश डावर को पुराने घरेलु झगडे की बात को लेकर लकडी के डंडे से हिंसा पुर्वक बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी , जिस  पर नागलवाडी पुलिस दवारा अविलंब घटनास्थल पहुचकर घटना को संज्ञान मे लेकर आरोपी सुरसिंग के खिलाफ अपराध क्रमांक 169/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । इस घटना को अविलंब संज्ञान मे लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सेंधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में दो टीमो का गठन कर आरोपी की तलाश हेतु रवाना किया गया जिस पर थाना नागलवाड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी सुरसिंग पिता मोसा चौहान उम्र 38 साल निवासी लफनगांव को नागलवाडी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया जो कही फरार होने वाला था ।  जिसे माननीय न्यायालय राजपुर जिला बडवानी पेश किया जायेगा । 



*सराहनीय भूमिका:-*

1- उनि वीरबहादुरसिह चौहान,

2- उनि राजीवसिंह औशाल ,

3- प्रआर. 441 बंशीराम चौहान,

4- प्रआर.420 रायसिंह बडौले

5- आरक्षक 164 संदीप पाटीदार ,

6- आरक्षक 424 अरुण राठौड,

7- आरक्षक 612 प्रवीण यादव

8- आरक्षक 463 अशोक अवासे का सराहनीय योगदान रहा हैl 


   *थाना प्रभारी*

*थाना नागलवाडी*


ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया 

Post a Comment

0 Comments