पीडिता से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 300 कि.मी. दुर गुजरात राज्य के सूरत से किया गिरफ्तार
खेतिया
अपराध क्रं.133/2024 धारा 376,376(2)(च),376(2)(n),344,506 भादवि बड़ाने धारा 366 (क) भादवि
थाना खेतिया पर पीड़िता युवती ने अपने परिजन के साथ आकर रिपोर्ट किया कि उसे आरोपी द्वारा अपहरण कर खेतिया, सूरत (गुजरात) ले गया और मेरे साथ वहा पर खोटा काम (दुष्कर्म) किया पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना खेतिया पर अपराध क्रं.133/2024 धारा 376,376(2)(च),376(2)(n),344,506 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनित गेहलोद के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री आयुष अलावा राजपुर के मार्गदर्शन में पीडिता के मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस टीम तैयार की गई। पुलिस टीम के द्वारा घटना के बाद फरार आरोपी करण पिता शिवाजी कोली उम्र 22 वर्ष निवासी सुडा सहकार रेसीडेंसी सुरत (गुजरात) को 300 कि.मी. सूरत -गुजरात राज्य से गिरफ्तार कर आज दिनांक 14/6/24 को माननीय न्यायालय सेंधवा में पेश किया जाएगा ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी सुनिता मण्डलोई, उनि. विजय रावत, कावा.प्रआर.401 राजेन्द्र बर्डे, प्रआर. योगेश पाटील,आर.421 हेमन्त मण्डलोई, आर.576 हेमन्त कुशवाह, आर. अर्जुन नरगावे का सहरानीय योगदान रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया
0 Comments