अब लौटने लगी साइबर फ्रॉड में गई पीड़ितो की धनराशिबड़वानी पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन साइबर” के आने लगे सकारात्मक परिणाम
थाना राजपुर के साइबर फ्रॉड प्रकरण में फ़रियादी के क़रीब 1,42,000 की फ्रॉड हुई धनराशि को माननीय न्यायालय ने पुनः फ़रियादी के बैंक अकाउंट में लौटाने हेतु सुपुर्दगी संबंधी जारी किए आदेश* *बड़वानी पुलिस की साइबर सेल द्वारा उक्त मामलो में त्वरित संज्ञान लेकर फ्रॉड हुवे ट्रांजेक्शन को होल्ड करवाते हुवे धनराशि को किया था फ्रीज़ , जिसके उपरांत साइबर सेल की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर माननीय न्यायालय ने धनराशि को पीड़ित को सुपुर्दगी पर दिये जाने के दिये आदेश*
*ठग ने OTP पूछ कर इन्टरनेट बैंकिंग लॉगिन कर उड़ाए थे 1,42,000/-
बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िलेवासियो के साथ लगातार घटित हो रहे साइबर फ्रॉड को गंभीरता से लेते हुवे “ऑपरेशन साइबर” की शुरुआत की है जिसके तहत साइबर फ्रॉड से जुड़े प्रत्येक पहलू पर बड़वानी पुलिस द्वारा फोकस किया जा रहा है ।जहां एक और ज़िला साइबर सेल द्वारा लगातार जिलेवासियो को साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु गाइडलाइन जारी कर जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ़ प्रत्येक साइबर फ्रॉड प्रकरण को पूर्ण गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही कर फ्रॉड गई राशि को होल्ड करवाने का भी प्रयास किया जा रहा है । इसी तारतम्य में बड़वानी निवासी फरियादी श्याम नाईक ने साइबर सेल बड़वानी में लिखित शिकायत की थी कि उनके द्वारा अज्ञात कॉलर को OTP बताने पर लगभग 142000/- रुपए उनके खाते से निकल गए हैं ।
उक्त मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने साइबर सेल प्रभारी श्री रितेश खत्री को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया ।साइबर सेल ने उक्त प्रकरण की जांच कर यह पाया कि इन्टरनेट बैंकिंग से उक्त राशि को निकाला गया है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खाते को फ्रिज करवाया एवं बैंक से संपर्क स्थापित कर खातों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की । इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर सेल की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर थाना बड़वानी पर FIR दर्ज कराई गई। साइबर सेल ने खाते में 142000/- रुपए को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की जिस पर थाना बड़वानी द्वारा अग्रिम अनुसंधान किया गया । उक्त विवेचना में दिनांक 1/6/24 को माननीय प्रधान एवं ज़िला सत्र न्यायाधीश श्री आनंद तिवारी न्यायालय द्वारा उक्त राशि आवेदक को सुपुर्दगी पर दिये जाने एवं संबंधित बैंक को उक्त राशि पुनः फ़रियादी के खाते में वापस करने का आदेश जारी किया । बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहाँ एक तरफ़ साइबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है वहीं दूसरी तरफ़ साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या 7587620263 या dial 100 पर कॉल कर तत्काल शिकायत दर्ज कराने की अपील भी बड़वानी जिलेवासियो से की है । उल्लेखनीय है कि 16 मई 2024 से प्रारंभ किए गए ऑपरेशन साइबर के तहत बड़वानी पुलिस साइबर सेल ने अब तक करीब 8.89 लाख की राशि वापस करवाई है एवं अलग अलग शिकायतों में 5.60 लाख को होल्ड कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर आवेदकों को लौटाया जाएगा । सराहनीय भूमिका- निरी. दिनेश कुशवाह थाना प्रभारी बड़वानी, उ. नि. रितेश खत्री, आर अर्जुन नरगावे, आर अरुण मुजाल्दे
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments