ऑपरेशन प्रहार के तहत सेंधवा शहर पुलिस द्वारा 06 आरोपियों को जुआ खेलते पाये जाने पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6,800/- रू. किए जप्त
*✓ऑपरेशन प्रहार के तहत जुआ खेलते 6 को पकड़ा*
*✓पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जिले में चलाया जा रहा है "ऑपरेशन प्रहार"*
*✓अवैध जुआरियों पर सेंधवा शहर पुलिस ने एक सप्ताह में की दूसरी बड़ी कार्यवाही*
*नाम आरोपीगण*
1. अशोक पिता उत्तम कोली, उम्र 46 साल, निवासी महावीर कॉलोनी सेंधवा
2. विशाल पिता छतरसिंह सैनानी, उम्र 34 साल, निवासी मैकेनिक नगर सेंधवा
3. शिव पिता बंशीलाल कन्नौज, उम्र 23 साल, निवासी पीपलधार
4. शेरू पिता बसीर पठान, उम्र 34 साल, निवासी पिपलधार
5. शैलेश पिता शेरसिंह मोरे, उम्र 37 साल, निवासी पीपलधार
6. मोहम्मद फिरोज़ पिता मोहम्मद सलीम, उम्र 45 साल, निवासी शिकारी गली सेंधवा
*विवरण*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा जिला बड़वानी में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसमे जिले में अवैध जुआ, सट्टा की धरपकड़ हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है।
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा शहर में शहर में अवैध जुए की मिली सूचना पर कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में अवैध जुए पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीम को निर्देशित किया गया।
एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह एवं शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर मैकेनिक नगर के पास दबीश देकर खुले मैदान में जुआ खेल रहे 06 आरोपियों के कब्जे से 6,800/- रू. जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 236/2024 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह एवम शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया कि थाना सेंधवा शहर की टीम की इसी सप्ताह में अवैध जुए पर दूसरी बड़ी कार्यवाही की है, जिसमें दिनांक 28.05.2024 को भी 06 आरोपियों से 14,500/- रू. ज़ब्त किए गए थे और आगे भी लगातार अवैध जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब पर कार्यवाही जारी रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments