भीषण गर्मी में एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने किया गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण। SDM Budhana Monalisa Johri inspected the cow shelter in the scorching heat

 भीषण गर्मी में एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने किया गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण


मुज़फ्फर नगर एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी जोकि हमेशा की तरह आज भी अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रही थी जनसुनवाई करने के उपरांत आज करीब दोपहर 02:30 बजे एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने भीषण गर्मी में बुढ़ाना नगर पंचायत बुढाना में बनी कान्हा गौशाला का स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें उनके द्वारा वहां पर उपलब्ध चारे, भूसा, चोकर आदि के स्टॉक का निरीक्षण किया गया, गो आश्रय स्थल पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। गोवंश को भीषण गर्मी से बचाव हेतु एसडीएम बुढाना द्वारा वहां पर उपस्थित केयरटेकर को सभी गोवंश पर पानी का छिड़काव (फोगिंग) व नियमित रूप से भूसे के साथ चोकर आदि व हरा चारा मिलाकर देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। एसडीएम बुढाना ने उप पशु चिकित्सा अधिकारी को समय समय पर गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए। केयरटेकर को गो आश्रय स्थल में उपस्थित सभी गोवंश की अच्छे से देखभाल तथा साफ सफाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए।


ब्यूरो रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments