चोरी की झूठी रिपोर्ट करने पर फरियादी के विरुद्ध की कार्रवाई
फरियादी के द्वारा पिकअप चोरी की झूठी रिपोर्ट का दो दिन में किया पर्दाफाश पिकअप वाहन को सांगवी महाराष्ट्र के वॉकपाड़ा से किया जप्त
जप्त मश्रूका - पिकअप क्र. MP 05 G 6683 कीमती 90,000/- रुपये
दिनांक 03.06.2024 को थाना निवाली पर फरियादी परलिया पिता सीताराम निवासी ग्राम बड़गांव ने उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि उसकी पिकप क्र. MP 05 G 6683 दिनांक 2-3/06.2024 की रात्रि मे उसके घर के पास से चोरी हो गयी है रिपोर्ट पर थाना निवाली पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संपत्ति संबंधी चोरी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद द्वारा सख्त निर्देश दिये गये है इस घटना को उनके द्वारा तत्काल संज्ञान मे लिया जाकर थाना प्रभारी निवाली को चोरी की घटना की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनित गेहलोद निर्देशन में व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निवाली रामकृष्ण लौवंशी के नेतृत्व मे वाहन चोरी की पतारसी हेतु दो टीमे गठित की जाकर चोरी गयी पिकअप की सरगर्मी से तलाश करने हेतु तकनीकी सहयोग से टीमों की मदद ली जाकर,जिला बड़वानी,धार,खरगोन के टोल नाकों से आवश्यक जानकारी एकत्र कर जमीनी सूचना तंत्र को सक्रिय किया जाकर सोशल मिडिया पर चोरी गयी पिकअप के संबंद्ध मे व्यापक प्रचार प्रसार कर थाना क्षेत्र से लगे पानसेमल, खेतिया, महाराष्ट्र के सांगवी व शिरपुर थाना क्षेत्र मे चोरी गयी पिकअप की सतत् पतारसी करते सूचना मिली की उक्त नम्बर की पिकअप ग्राम वाकपाडा मे एक घर के सामने खडी है सूचना पर तत्काल निवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां उक्त चोरी गई पिकअप वाहन राहुल पिता अमरसिंग पावरा उम्र-32 वर्ष नि. ग्राम वाकपाड़ा थाना सांगवी जिला धुलिया महाराष्ट्र के घर के सामने खडी मिली जिसके संबंध मे राहुल से पूछताछ करते उसने बताया कि पिकअप वाहन क्र. MP 05 G 6683 राकेश किराड़े नि. कड़ीचूल वांग्रा ने उसके पास दिनांक 29.06.2024 को एक लाख रूपये मे गिरवी रखी थी राकेश ने उक्त पिकप परलिया नि. बड़गांव से खरीदी थी दिनांक 29.06.2024 को परलिया भी उसके घर ग्राम वाकपाड़ा आया था फरियादी परलिया ने राकेश को पिकअप वाहन बेचा था जो राकेश परलिया को पैसे नहीं दे पाया था जिस कारण से राकेश ने पिकअप वाहन राहुल को १ लाख रुपए में गिरवी रखा था बताया सूचनाकर्ता परलिया को थाना बुलाकर पूछताछ की गई तो उसे अपनी झूठी कहानी की कलाई खुलते देख उसने चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाना स्वीकार किया । बताया कि उसने अपनी पिकअप राकेश किराड़े को तीन लाख रूपये मे बेची थी किंतु राकेश उसके पैसे नही दे रहा था और पिकअप को यहां वहां गिरवी रख रहा था इस कारण उसने अपनी पिकअप की चोरी होने की झूठी मनगढ़ंत रिपोर्ट पुलिस थाना निवाली पर की थी ताकि उसकी पिकअप को पुलिस जल्द से ढ़ूंढकर उसे दिला सके। इस प्रकार सूचनाकर्ता द्वारा झूठी व भ्रामक चोरी की रिपोर्ट की जाकर पुलिस को भ्रमित किया । उक्त मामले मे पुलिस व्दारा विधिवत् कार्यवाही की जाकर सूचनाकर्ता परलिया के विरूद्ध धारा 182,211 भादवि के तहत सख्त कानुनी कार्यवाही की जावेगी ।
*सराहनीय भूमिकाः*- उप.निरी.आर.के.लोंवशी थाना प्रभारी, सउनि जीवन चांदोरे,सउनि अनिल दसौंधी, इन्तेशल हुसैन मंसूरी प्रधान आर योगेश पाटिल सायबरसेल आर 263 गणेश चौहान ,आर 526 कैलाश ,आर 696 सोहन चौहान ,आर 570 महेन्द्र बघेल,आर 572 महेन्द्र मुजाल्दे,आर 587 मुकेश,आर 71 हिरमल,आर 269 रवि जाधव का सराहनीय योगदान रहा हैl
0 Comments