थाना वरला पुलिस की 07 के अंदर फायर आर्म्स तस्करों पर लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही।Second consecutive major action against fire arms smugglers within 07 hours of Varla police station.

थाना वरला पुलिस की 07 के अंदर फायर आर्म्स तस्करों पर लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही। 

अपराध कमांक 205/24 


धारा :- 25 (1) ए, 27 आर्म्स एक्ट 2019


*गिरफ्तार आरोपी* - 

1- हिफजू रहमान पिता मोहम्मद इदरीश उम्र 30 वर्ष निवासी म.न. 763 गाली नंबर 11 नयापुरा मालेगांव जिला नासिक महाराष्ट्र

2- शेख अजरूद्दीन पिता शेख शहाबुद्दीन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम दरेगांव मालेगांव जिला नासिक


जब्त   :-1- देशी पिस्टल 01 नग कीमत 15000 रूपये


2- देशी कट्टा 12 बोर 01 नग कीमती 5000 रूपये


3- 05 राउंड पिस्टल के कीमती 500


4- 01 मोटर साइकिल बिना नंबर की सुजुकी जिक्सर  कीमती 01 लाख


5- 02 स्मार्ट फोन कीमती 25000


 *अपराधिक रिकॉर्ड -* आरोपी हिफजु रहमान के विरुद्ध थाना आजाद नगर मालेगांव जिला नासिक में अपराध क्रमांक 683/2021 धारा  353 IPC एवम 3, 25 आर्म्स एक्ट तथा थाना मालेगांव सिटी जिला नासिक में अपराध क्रमांक 137/2017 धारा 307 IPC के पंजीबद्ध है।




 *घटना का संक्षिप्त विवरण:* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा  मासिक समीक्षा मीटिंग में अवैध गतिविधियों अवैध शराब, जुआ, सटटा, आर्म्स, मादक पदार्थ, गौवंश के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना वरला अंतर्गत मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया। आज दिनांक 17.06.2024 को थाना वरला पर विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग को मोटरसाइकिल पर दो बाहरी व्यक्ति हथियार खरीदने उमर्टी आए है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी महोदय सेधवा श्री कमलसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक माधवसिह ठाकुर द्वारा तत्काल टीम गठित कर घेघाव नदी के पुलिया के पास छुपकर इंतजार करते बताए हुलिए अनुसार एक काले रंग की बिना नंबर की मोटरसाइकल आते दिखी जिसे हमराह फोर्स और पंचानो की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिनको चेक करते हिफजू रहमान पिता मोहम्मद इदरीश उम्र 30 वर्ष निवासी म.न. 763 गाली नंबर 11 नयापुरा मालेगांव जिला नासिक महाराष्ट्र की कमर में एक देशी पिस्टल खुसी हुई मिली और एक मोबाइल मिला तथा शेख अजरूद्दीन पिता शेख शहाबुद्दीन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम दरेगांव मालेगांव जिला नासिक को चेक करते कमर में एक देशी 12 बोर का कट्टा मिला तथा जेब से पिस्टल के 05 जिंदा कारतूस और एक स्मार्ट फोन मिलने पर सभी को जप्त कर सीलबंद किया तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया।

             पुलिस द्वारा आरोपियो से बडी मात्रा में हथियार के तस्करी जैसे संगीन अपराध के कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।


 *विशेष भूमिका* निरीक्षक माधव सिंह ठाकुर, उप निरी विकाश बेनल, HC राकेश बघेल, HC 703 गजेंद्र यादव, HC योगेश पाटिल (साइबर सेल), आर 79 अशोक पवार, आर 191 बलीराम, आर 604 नवीन मेहता, आर 145 भेरूसिंग सितोले, DRP line से आर 150 राजवीर, आर 205 रितिक महाजन, आर 162 करण पटेल, आर 146 रोहित पाटीदार की विशेष भूमिका रही।

ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया 

Post a Comment

0 Comments