थाना पानसेमल पुलिस ने युवती को अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को महाराष्ट्र मालकातर से गिरफ्तार कर जेल भेजा
अप.क्र.188/2024 धाराः- 366 भादवि
थाना पानसेमल पर दिनांक 04.06.2024 को युवती ने रिपोर्ट की कि उसे रंजित पिता सुभाष भामरे उम्र 24 वर्ष निवासी मालकातर का अपहरण कर उसके घर ले गया रिपोर्ट पर अपराध क्र. 188/2024 धारा 366 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनित गेहलोद निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री आयुष अलावा राजपुर के मार्गदर्शन में युवती के अपहरण के मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस टीम तैयार की गई। पुलिस टीम के द्वारा घटना के बाद फरार आरोपी रंजित पिता सुभाष भामरे उम्र 24 वर्ष निवासी मालकातर -महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय खेतिया पेश किया गया जहा से आरोपी को उप जेल सेंधवा दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री निरीक्षक मंशाराम वगेन, उनि कमल मोरे, प्रआर 538 रुपसिह मण्डलोई, आर. 472 बहादर, आर. 626 महेन्द्र प्रजापत, आर. 461 गिलदार डावर का सहरानीय योगदान रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया
0 Comments