24 फरवरी को आयोजित होगा जिला एवं तहसील स्तर पर समाधान आपके द्वार शिविर। Samadhan Aapke Dwar Camp will be organized at district and tehsil level on 24th February.

 24 फरवरी को आयोजित होगा जिला एवं तहसील स्तर पर समाधान आपके द्वार शिविर


बड़वानी 31 जनवरी 2024/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं तथा श्री आनंद कुमार तिवारी प्रधान जिला एवं आमा/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार अनुसार 24 फरवरी को समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय एवं समस्त तहसील मुख्यालय पर किया जाना है। उक्त शिविर में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ-साथ राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग एवं वन विभाग, नगर पालिका के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।



      शिविर का उद्देश्य विवाद के प्रारंभिक बिन्दु पर ही शमनीय / समझौते योग्य प्रकरणों को ग्रामीण स्तर पर ही निराकरण करना है। लोक अदालत की सफलता के लिए प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की टीम तीन स्तरों पर गठित की गई है. जिनके द्वारा मामलो की पहचान व समीक्षा की जावेगी । योजना के सफल कियान्वयन हेतु समस्त संबधित विभागों के अधिकारियों की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यकम जिला कलेक्टर बड़वानी के सभागार में बुधवार को आयोजित किया गया।

समाधान आपके द्वार योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विशेष न्यायाधीश लेगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम श्रीमती सारिका गिरी शर्मा एवं सचिव श्री मानवेन्द्र पवार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जानकारी दी।

   जिलेवासी उक्त शिविर में अपने-अपने राजीनामा योग्य लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणो का निराकरण आपसी सहमति के आधार पर जिला मुख्यालय बडवानी एवं तहसील स्तर पर करा सकते है। बैठक में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी बड़वानी समस्त तहसीलदार जिला बड़वानी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुझाल्दा एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments