अवैध शराब के विरुद्ध बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
*देर रात दबिश देकर आरोपी के घर से 155 पेटी अवैध शराब की जप्त*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,बड़वानी के दिशा निर्देश में चौकी चाचरिया थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई 155 पेटी शराब किमती-4,62,600/- जप्त की गई।*
अपराध क्रमांकः- 013/2024 धाराः- 34(2)आब. एक्ट
आरोपी:-फरार आरोपी माहरसिंग उर्फ नाचिया पिता ईमानसिंग सेनानी निवासी-आमझिरी
*जप्त माल/कीमतः-अवैध शराब 145 पेटी लेमाण्ड बीयर किमती-4,17,600 रुपये,10 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब किमती-45000 रुपये, कुल शराब 1830 बल्क लीटर कुल किमती 4,62,600/- रुपये*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद सर के दिशा निर्देश में अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार सर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सेंधवा श्री कमल चौहान सर के व्दारा थाना प्रभारी थाना सेंधवा ग्रामीण निरी.नाथूसिंह रंधा सर के नेतृत्व तीन टीम गठित कि गई। जिसमें चौकी प्रभारी चाचरिया, उनि कमलकिशोर चौहान के नेतृत्व में गठित टीम के व्दारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर माहरसिंग उर्फ नाचिया पिता ईमानसिंग सेनानी जाति बारेला निवासी-आमझिरी के घर (झोपडी) से अवैध शराब 145 पेटी लेमाण्ड बीयर किमती-4,17,600 रुपये, 10 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब किमती-45000 रुपये, कुल शराब 1830 बल्क लीटर कुल किमती-4,62,600/- रुपये की जप्त की गई । फरार आरोपी माहरसिंग उर्फ नाचिया पिता ईमानसिंग सेनानी जाति बारेला निवासी-आमझिरी के विरुद्ध अपराध क्रं.-013/2024 धारा-34(2)आब.एक्ट पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित अधिकारी/कर्मचारियो का विशेष योगदान रहा । *विशेष भूमिकाः*-निरी.एन.एस.रंधा थाना प्रभारी थाना सेंधवा ग्रामीण,उनि कमलकिशोर चौहान चौकी चाचरिया, थाना सेंधवा ग्रामीण,कार्य.सउनि राकेश मण्डलोई थाना सेंधवा ग्रामीण,सउनि संजय पाण्ड़े थाना सेंधवा ग्रामीण,सउनि निर्भयसिंग पटेल चौकी चाचरिया थाना सेंधवा ग्रामीण,सउनि कैलाश सिंह चौहान थाना सेंधवा शहर,सउनि संजय शर्मा थाना सेंधवा शहर,सउनि संजीव पाटील थाना सेंधवा
शहर,प्र.आर.103 मकसूद खान थाना सेंधवा ग्रामीण, का.प्रआर 226 अखिलेश दवाने चौकी चाचरिया थाना सेंधवा ग्रामीण,आर.187 गेंदिया डावर चौकी चाचरिया थाना सेंधवा ग्रामीण,
आऱ.234 विकास मोरे चौकी चाचरिया थाना सेंधवा ग्रामीण,आर.533 अजय सोलंकी थाना सेंधवा ग्रामीण,आर.464 राजेन्द्र राठौड़ थाना सेंधवा ग्रामीण,म.आर.534 कल्पना थाना सेंधवा ग्रामीण,16.म.आर.439 मलु कनेश थाना सेंधवा ग्रामीण का सराहनीय योगदान रहा हैl
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments