थाना अंजड पुलिस द्वारा सटोरियों के विरूध्‍द कार्यवाही के बाद सटोरियों कारोबारियो मे मचा हडकंप। There was a stir among bookies and businessmen after the action against bookies by Anjad police station.

थाना अंजड पुलिस द्वारा सटोरियों के विरूध्‍द कार्यवाही के बाद सटोरियों कारोबारियो मे मचा हडकंप। 


अंजड अप.क्रमांक-46/2024,49/2024,50/2024 धारा- 4 (क) सट्टा अधिनीयम , 109 भादवि

*आरोपियों के नाम व पताः*-

1. अप क्र 46/2024 मे आरोपी (1) ओमप्रकाश पिता रणछोड पाटीदार उम्र 62 साल नि.हरिजन मोह.अंजड,

(2)  लव चौहान निवासी हडकीबैडी अंजड 

2. अप क्र 49/2024 मे आरोपी (1) विजय पिता जगनलाल अग्रवाल उम्र 62 साल निवासी जाट कालोनी, अंजड़,

  (2) आलोक पिता प्रकाशचंद बंसल निवासी गांधी चौक अंजड,

3. अप क्र 50/2024 मे आरोपी  (1) सोहेब पिता रशीद मंसूरी उम्र 23 साल नि.जटाशंकरी चौक अंजड,

(2) आलोक पिता प्रकाशचंद बंसल निवासी गांधी चौक अंजड

 

*जप्त माल/कीमतः*-

1. अप क्र 46/2024 सट्टा उपकरण एंव नगदी 1720 रूपये तथा 01 ओप्‍पो कंपनी का मोबाईल किमती 10 हजार रू.


2.अप क्र 49/2024 सट्टा उपकरण एंव नगदी 8000 रूपये तथा 03 मोबाईल,


3.अप क्र 50/2024 सट्टा उपकरण एंव नगदी 16900 रूपये तथा 01 मोबाईल एवं लाखों की पुरानी सटटा पर्चियां, कुल नगदी-26,620/- रूपये एंव 05 मोबाईल

                       

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*- 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में व श्रीमान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में अवैध जुआ,सट्टा की धरपकड की कार्यवाही करते हुए दिनाँक

23.01.2024 को कस्बा अंजड में तीन जगहों पर बहुत ही गुप्‍त रूप से मोबाईल पर अवैध सट्टे का कारोबार चलाने की सूचना मिली सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थाना अंजड़ की टीम द्वारा पृथक-पृथक तीन स्थानों पर टीम बनाकर दबिश दी जाकर मौके पर कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से लाखों की सट्टा पर्चिया, सट्टा उपकरण, कुल नगदी-26,620/- रूपये एंव 05 मोबाईल जप्त किये गये आरोपियों के विरूध्द थाना अंजड में अपराध क्रमांक 46/2024,49/2024,50/2024 धारा- 4 (क) सट्टा अधिनीयम , 109 भादवि  के पंजीबध्द कर विवेचना में लिये गये ।



                            आरोपीयांन के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी प्राप्त की जा रही हैं जिस पर से आरोपीयान के विरूध्द अग्रिम कार्यवाही की जावेगी । 

पुलिस थाना अंजड़ द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपीयान के  विरूध्द सतत कार्यवाही जारी रहेगी ।


*विशेष भूमिकाः*-1.निरीक्षक गिरवरसिंह जलोदिया थाना प्रभारी थाना अंजड, 2.उनि राजेन्‍द्र सोलंकी,3. उनि बी.एस.चौहान,

4. सउनि दिलीप मुवेल,

5.प्र.आर.299 प्रकाश पाटीदार,

6.आर.277 राहुल पाटीदार,

7. आर.694 धमेन्‍द्र पटेल,

8.आर.223 भीमसिंग रावत,

9.आर.650 दिलीप भावेल,

10.आर.376 योगेश्‍वर ,चौहान (डीआरपी बडवानी)11.  म.आर.601 रानी सेंधव का सराहनीय योगदान रहा हैl


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments