थाना अंजड पुलिस ने बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने वाले आरोपी के विरूध्द की कड़ी कार्यवाही। Anjad police station took strict action against the accused who violated the bound over.

थाना अंजड पुलिस ने बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने वाले आरोपी के विरूध्द की कड़ी कार्यवाही। 

 

प्रकरण क्रमांक  02/2024                                                                                  धारा 122 जाफौ.

 

*नाम  आरोपी-* प्रेम  उर्फ लव पिता हीरालाल चौहान उम्र 44 साल निवासी हडकीबैडी अंजड जिला बडवानी

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः* –

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के विरूध्द अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने वाले अपराधियों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के दिशा निर्देश में व श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय अनुभाग बडवानी श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना अंजड़ पर आदतन अपराधियों के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 23.01.2024 को थाना अंजड़ पर मुखबिर द्वारा अवैध सटटा अंक पर्ची लिखने की सूचना प्राप्‍त होने पर पुलिस थाना अंजड टीम द्वारा दबिश  देकर अवैध सटटा अंक पर्ची लिखने वाले एक व्‍यक्ति को पकड़कर नाम पता पुछते उसने अपना नाम ओमप्रकाश पिता रणछौड पाटीदार उम्र 62 साल निवासी हरिजन मोहल्‍ला अंजड होना बताया, आरोपी के कब्‍जे से सटटा अंक पर्ची, नगदी 1720 रूपये व एक ओप्‍पो कंपनी का मोबाईल किमती 10 हजार रूपये का विधिवत जप्‍त किया । आरोपी ओमप्रकाश से सटटा अंक लिखने के संबध में पुछताछ करते उसके द्वारा लव चौहान निवासी हडकी बैडी अंजड का लिखना बताया व 300 रूपये मजदुरी देना बताया, थाना वापसी पर आरोपियों के विरूद्व  अपराध क्रमांक 46/2024 धारा 4 क सटटा एक्‍ट एवं 109 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । आरोपी प्रेम उर्फ लव पिता हिरालाल चौहान उम्र 44 साल निवासी हडकीबैडी का रिकार्ड चैक करते अनावेदक प्रेम उर्फ लव चौहान के विरूद्व वर्ष 2023 में इस्‍तगासा क्रं 40/2023 धारा 151,107,116 (3) जाफौ का दिनांक 26.04.2023 का तैयार कर श्रीमान एसडीएम न्‍यायालय राजपुर पेश कर आरोपी को दिनांक 07.07.2023 को एक वर्ष की अवधि के लिये बाउण्ड ओवर किया गया था । उक्‍त आरोपी द्वारा बाउंड ओव्‍हर अवधि में पुन अपराध घटित कर  बाउण्ड ओवर आदेश का उल्लंघन होना पाया जाने से आरोपी के विरूद्व  धारा 122 जाफौ की कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।  



 थाना अंजड़ पुलिस द्वारा बाउंड ओव्‍हर उल्‍लघंन करने वाले आरोपीयों के विरूद्व सतत कार्यवाही जारी रहेगी |


*विशेष भूमिकाः*-

1.      निरीक्षक गिरवरसिंह जलोदिया थाना प्रभारी थाना अंजड,

2.      उनि बी.एस.चौहान


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

 

Post a Comment

0 Comments