प्रहलाद नगरी अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने प्रहलाद कुण्ड पर किया भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन। समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने सरकार से 22 जनवरी को राष्ट्रीय त्यौहार व सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की। Prahlad Nagari President Shivam Dwivedi organized a grand Deepotsav program at Prahlad Kund. Committee Chairman Shivam Dwivedi demanded the government to declare January 22 as a national festival and public holiday.

 प्रहलाद नगरी अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने प्रहलाद कुण्ड पर किया भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन। समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने सरकार से 22 जनवरी को राष्ट्रीय त्यौहार व सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की।  


हरदोई। अयोध्या में बने दिव्य राममंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हरदोई नगर स्थित प्रहलाद कुण्ड पर प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा तमाम सनातनियों ने भाग लिया। समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन इतनी दिव्यता व भव्यता से किया गया। कि नगर का यह ऐतिहासिक स्थल पूरी तरह से जगमग हो गया। दीपो से जगमगाते प्रहलाद कुण्ड की छटा देखते ही बन रही थी। जन जन के कल्याण हेतु अस्तित्व में आयी प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति लगातार जन कल्याण के साथ सनातन संस्कृति की ध्वज वाहक भी बनी हुई है। हरदोई नगर स्थित प्रहलाद कुण्ड समेत अन्य धार्मिक स्थलो को चमकाने के प्रयास में लगी समिति ने दीपोत्सव से पूर्व प्रहलाद कुण्ड पर साफ सफाई कराई। गौरतलब है कि हरदोई में पूर्व जिलाधिकारी रहे पुलकित खरे द्वारा हरदोई के पौराणिक तीर्थ स्थलों को चमकाने का कार्य किया गया था। उनके स्थानांतरण के बाद फिर से पौराणिक स्थल प्रहलाद कुण्ड पर झाड़ियां उग गयी। जिसे प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति द्वारा साफ कराया गया।



 जिससे आज फिर प्रहलाद कुण्ड चमकने लगा है। 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया। जिसमें 551 दीप जलाकर प्रहलाद कुण्ड को जगमग कर दिया। दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने घोषणा करते हुए कहा कि समिति प्रत्येक वर्ष 22 जनवरी को दीपोत्सव कार्यक्रम करती रहेगी। साथ ही उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि 22 जनवरी को राष्ट्रीय त्यौहार घोषित करे। और इस तिथि को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का भी नियम लागू करें। दीपोत्सव कार्यक्रम में समिति के मंत्री शत्रुघ्न द्विवेदी, उपाध्यक्ष रामप्रकाश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष समता शर्मा एडवोकेट, सदस्य गौरव त्रिपाठी के अलावा हरदोई के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अंशुल वर्मा, सुनील त्रिपाठी, दिवाकर मिश्रा, अवधेश मिश्रा अध्यापक, अनुज शुक्ला, विकास द्विवेदी, सभासद अमित त्रिवेदी रानू , व श्रवण देवी मंदिर के पुजारी रामविलास तिवारी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई

Post a Comment

0 Comments