थाना पाटी पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफास आरोपी को पहुंचाया सलाखो के पीछे साला निकला जीजा का हत्यारा। Police station Pati exposed the blind murder and put the accused behind the bars. The brother-in-law turned out to be the murderer of the brother-in-law.

 थाना पाटी पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफास आरोपी को पहुंचाया सलाखो के पीछे साला निकला जीजा का हत्यारा।   

पाटी दिनांक 06/01/2024

थाना पाटी जिला बडवानी


*अपराध क्रमांक* 05/2024

धारा 302, 201भादवि

*नाम आरोपी*- दुवालसिंह पिता बुदिया मानकर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम नलती

 *घटना का संक्षिप्त विवरणः-* इस प्रकार है कि दिनांक 02/01/2024 को मृतक चंपालाल पिता ठुमलिया मानकर उम्र 45 साल निवासी ग्राम बारुड थाना बलवाडा जिला खरगोन की मृत्यु कुंए के पानी मे डुबने से होने की सूचना थाने पर प्राप्त हुई । सूचना पर थाना पाटी पर मर्ग क्रं.02/2024 धारा 174 जाफौ. पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया। थाना प्रभारी आर.के. लौवंशी अपनी टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे जहां घटना स्थल का मौका मुआयना किया एवं हमराह फोर्स तथा ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला गया शव का निरीक्षण कर घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए गए । मृतक के सिर मे चोट का निशान था घटना स्थल निरीक्षण एवं शव निरीक्षण से मामला संदिग्ध पाया गया मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया l



   श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा पुलिस टीम को मर्ग जांच में आवश्यक निर्देश दिए जिसके पालन में असपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक रात्रि में दुवालसिंह के घर पर रूका था दुवालसिह पूछताछ पर पुलिस को कभी कुछ कभी कुछ बताकर गुमराह करने लगा एवं मृतक की मृत्य अचानक रात्रि मे कुएं के पास से निकलने से कुएं में अचानक गिरने से होना बताकर जांच को गुमराह करने लगा पुलिस व्दारा जांच पर मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की जिसमें डाक्टरों व्दारा मृतक की मृत्यु सामान्य न होकर हत्या की प्रकृति की होना बताया l मृतक के साथियों से पूछताछ की तो उन्होने भी मृतक चंपालाल की मृत्यु की शंका उसके साले दुवालसिह पर शंका जाहिर की जिस पर थाना पाटी पर संदेही दुवालसिंह के विरुद्ध अपराध.क्रं.05/2024 धारा 302,201 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थाना प्रभारी रामकृष्ण लौवंशी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार पाटीदार व डी एस पी महोदय श्री महेश सुनैया के मार्गदर्शन मे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दुवालसिग पिता बुदिया मानकर को तलाश कर पकड़ा एवं उससे अपराध के संबध मे पूछताछ की तो वह पुलिस टीम को कभी कुछ तो कभी कुछ बताकर गुमराह कर हत्या का आरोप मृतक के साथियों एवं अपने भाई दुपरिया पर लगाने लगा जब पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरिके से आरोपी दुवालसिंग से सवाल जवाब किए तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं बताया कि मृतक चंपालाल शराब के नशे मे गाली गलौच कर रहा था और उसको खाने के लिये रोटिया दी तो वह उसे इधर उधर फैकने लगा जिस पर जीजा-साले के बीच शराब के नशे मे बहसबाजी हुई और साले दुवालसिंग ने पत्थर उठाकर जीजा चंपालाल के सिर मे जोर से मार दिया जिससे चंपालाल की मृत्यु हो गई हत्या की घटना को छुपाने के लिए आरोपी दुवालसिंग ने मृतक चंपालाल के शव को पास मे रेमसिग के खेत मे बने कुंए मे ले जाकर फेंक दिया तथा किसी को उस पर शंका ना हो यह सोचकर आरोपी स्वंय ही रात्रि में अपने जीजा चंपालाल को फलिए में दुपरिया एवं रेमसिह के घर ढुंढने गया था और उन्है बताया कि जीजा चंपालाल उसके घर से बिना बताये कही चला गया है ताकि किसी को उस पर शंका नही हो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे खून लगे कपड़े एवं अपराध मे उपयोग किया पत्थर जप्त किया है। इस प्रकार थाना पाटी पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण मे त्वरीत कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बडवानी पेश किया जहां से जेल वारंट प्राप्त कर आरोपी को जेल में दाखिल किया गया ।

*विशेष भूमिका*- रामकृष्ण लौवंशी थाना प्रभारी पाटी, सउनि केशव यादव चौकी प्रभारी बोकराटा,सउनि प्रकाश राय,सउनि जगदीश बांसले, प्रआर महेन्द्र अहरवाल, प्र.आर.नरेश ठकराव,आर.561 पवन प्रजापत, आर.76 अनिल चौहान, आर.141 अशोक पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा हैl


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments