बड़वानी पुलिस/दुर्घटना में घायल व्यक्ति को आरक्षक ने ब्लड देकर बचाई जान। Divisional Commissioner inspected the villages of Pati development block

 बड़वानी पुलिस/दुर्घटना में घायल व्यक्ति को आरक्षक ने ब्लड देकर बचाई जान। 




डीपीओ/डीआरपी रिजर्व बल व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज अज्ञात व्यक्ति को अर्जेंट ब्लड की आवश्यकता, ग्रुप में मैसेज प्राप्त होने पर कंट्रोल रूम बड़वानी के उक्त मैसेज के प्रति उत्तर में चालक आरक्षक 528 पप्पू नार्वे के द्वारा डीपीओ/डीआरपी रिजर्वे बल व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज में ब्लड देने के लिए तैयार हूं किया गया एवं कंट्रोल रूम बड़वानी द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क कर तुरंत शासकीय जिला चिकित्सालय बड़वानी पहुंचकर आरक्षक द्वारा ब्लड दिया गया जिससे दुर्घटना में घायल अज्ञात व्यक्ति को ब्लड देकर उसके जीवन को बचाया l आरक्षक चालक 528 पप्पू नार्वे द्वारा मानवीय कर्तव्य का निर्वहन करते हुए तुरंत शासकीय जिला चिकित्सालय बड़वानी पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति को ब्लड देकर उसके जीवन को बचाया l आरक्षक चालक के उक्त कर्तव्य से आम जनता एवं घायल व्यक्ति के परिवार के द्वारा पुलिस विभाग की प्रशंसा की गईl


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments