संभागायुक्त ने किया विकासखण्ड पाटी के ग्रामों का निरीक्षणDivisional Commissioner inspected the villages of Pati development block

 संभागायुक्त ने किया विकासखण्ड पाटी के ग्रामों का निरीक्षण

बड़वानी 25 जनवरी 2024/संभागायुक्त श्री मालसिंह द्वारा गुरूवार को विकासखण्ड पाटी के ग्राम सांवरिया पानी में मतदान केंद्र का अवलोकन कर बीएलओ से जेंडर रेशों, ईपी रेशों तथा फॉर्म नंबर 6, 7 एवं 8 के विषय में  जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाये साथ ही मृत मतदाताओं के नाम भी हटाने की कार्यवाही की जाये। 




इस दौरान संभागायुक्त ने पीएम आवास अंतर्गत सांवरिया पानी में बन रहे आवास का अवलोकन करते हुए हितग्राही से चर्चा भी की। साथ ही संभागायुक्त ने बालक छात्रावास बोकराटा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न पंजी से स्टॉक सामग्री का मिलान नहीं होने, कक्ष में रोशनी कम होने पर तथा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध नहीं होने पर अधीक्षक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिये। वही संभागायुक्त ने बोकराटा में मनरेगा के तहत बोल्डर चेकडेम का भी निरीक्षण किया।


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments