27 लाख रुपए से भी अधिक कीमती अवैध मादक पदार्थ गांजा किया जब्त आरोपी गिरफ्तार। Illegal drug substance Ganja worth more than Rs 27 lakhs seized, accused arrested.

27 लाख रुपए से भी अधिक कीमती अवैध मादक पदार्थ गांजा किया जब्त आरोपी गिरफ्तार। 

 सेंधवा पुलिस थाना सेंधवा ग्रामीण द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई, भारी मात्रा में अवैध मादक गांजा किया जप्त। 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने ग्राम घुडचाल में दबिश देकर अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहे व्यक्ति को पकड़ा तथा हरे गांजे के 300 पौधे  तथा 24 किलो सुखा गांजा किया जब्त।

अप.क्र. 20/24 धारा        8/ 20 B एनडीपीएस एक्ट

जप्तशुदा मश्रुका।   

   300 नाग हरे गीले गांजे के पौधे वजनी 2 क्विंटल 52 किलोग्राम तथा 24 किलो सुखा गांजा, कुल वजनी 2 क्विंटल 76 किलोग्राम गांजा कीमती 27 लाख 60000 रूपये। 

गिरफ्तार आरोपी  ::

1. सुनील पिता कालू भिलाला उम्र 20 साल निवासी घुड़चाल




आरोपी के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी* जिले के अन्य थानों से संकलित की जा रही है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनित गेहलोद सर के नेतृत्व व दिशा निर्देश में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय,श्री अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी सेंधवा, कमल सिंह चौहान ,अनुभाग सेंधवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण नाथू सिंह रंधा   के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम घुड़चाल मे दबिश देकर सुनील पिता कालू भिलाला के खेत  से 300 नग हरे गीले गांजे के पौधे वजनी 2 क्विंटल 52 किलोग्राम तथा 24 किलो सुखा गांजा, कुल वजनी 2 क्विंटल 76 किलो ग्राम गांजा कीमती 27 लाख 60000 रूपये का आरोपी सुनील के कब्जे से जप्त किया गया है l

*विशेष भुमिका* -  


निरीक्षक नाथुसिंग रंधा थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण , उप निरीक्षक पी.सी. इंगले, उप निरीक्षक राजीव सिंह ओसाल, सहायक उप निरीक्षक सखावत अली सहायक उप निरीक्षक संजय पांडे , प्रधान आरक्षक 62 रामकिशोर प्रजापति, आरक्षक दिलीप कनोजे आरक्षक 637 समरथ राठौर, आरक्षक 190 रातुसिंह बघेल  का सराहनीय योगदान रहा है ।

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई l


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments