भाजपा महानगर ने संगोष्ठी कर पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा पुरुष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाई गई। भाजपा अटल जी की जयंती को प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। मथुरा महानगर के सभी बूथों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाजपा के पदाधिकारी, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधिओं ने अपने-अपने स्थानों पर अटल जी की प्रतिमा, चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। भाजपा महानगर द्वारा मसानी बाईपास स्थित एक मैरिज होम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मथुरा प्रभारी एमएलसी अशोक कटारिया, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी एवं क्षेत्रीय महामंत्री नगेंद्र सिकरवार द्वारा संयुक्त रूप से स्व अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वालित कर किया गया। संगोष्ठी में अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एमएलसी अशोक कटारिया ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेई का अनुसरण करते हुए सुशासन के रास्ते पर चलें। स्व वाजपेई जैसे मनीषीयों के त्याग के बल पर ही आज भाजपा में कार्यकर्ताओं की भारी संख्या है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही आज पार्टी पूरे देश में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि कभी अटल जी ने कहा था अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। आज उनकी सब बातें सच साबित हो रही हैं, दिल्ली से लखनऊ तक सब जगह कमल ही कमल है।
भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री नगेंद्र सिकरवार ने सम्बंधित करते हुए कहा कि वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश में चौतरफा विकास की नींव रखी जिसके कारण आज पूरे विश्व में पूरे विश्व में भारत की जय जयकार हो रही है। पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह और हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर विचार रखे।
महानगर उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि संगोष्ठी में शिक्षक, कवि, अधिवक्ता, व्यापारी, चिकित्सक आदि प्रबुद्धजन आमंत्रित किए गए। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार महानगर के सभी बूथों पर कार्यक्रमों में पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों पर चर्चा की गई। संगोष्ठी में वरिष्ठ नेता चेतन स्वरूप पाराशर, राजेश गुप्ता, सोहनलाल शर्मा, संजय शर्मा, योगेश आवा, प्रदीप गोस्वामी, दीपा अग्रवाल, एच के भदौरिया, नीरज वशिष्ठ, पंकज शर्मा, दीपांकर भाटिया, अनुराग चतुर्वेदी, राहुल रजावत, प्रिंस गौड़, यशराज चतुर्वेदी, नितिन शर्मा, कमला प्रसाद, रामकिशन पाठक, राजेंद्र पटेल, प्रदीप दालवाले, सुल्तान तरकर, नवीन मित्तल, अंशुल यादव, कौशल बंसल, राघव अग्रवाल, लवांशु वर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगोष्ठी का संचालन कवि डॉ रामशंकर त्रिपाठी ने किया।
(भवदीय)
दीपांकर भाटिया
सह मीडिया प्रभारी
भाजपा मथुरा महानगर
मथुरा जनपद से नन्द किशोर शर्मा की रिपोर्ट
0 Comments