विद्युत विभाग के अधिकारी पर लग रहे संगीन भ्रष्टाचार के आरोप। आला और अधिनस्थ अधिकारियों ने साधी चुप्पी।
मथुरा जनपद में काफी लम्बे समय से विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारी के ऊपर लग रहे हैं। भ्रष्टाचार के आरोप जिनका संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की जगह अधिनस्थ अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है जिससे शक की सुई और गहरा गई है। जिस अधिकारी पर आरोप लगे हैं वह आसानी से अधिकारियों को साध कर मामले की लीपापोती में लागा है। साथ ही शिकायत कर्ता पर साम दाम और दण्डभेद की नीति का प्रयोग कर उसकी आवाज को दबाने का भरपूर प्रयास कर रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार को रोकने के हर संभव प्रयास के दावे कर रही हैं।
किंतु अधिनस्थ अधिकारियों की चुप्पी यह दर्शाती हैं , आरोपी घोटालों का माहिर खिलाड़ी हैं। जिसने अपने दम पर अपने विभाग के धनलोलुप अधिकारियों का मुंह बंद कर रखा है। शिकायत कर्ता ने विभाग के उच्च अधिकारियों तक मामले को पहुंचाया जिसके कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश जारी कर दिए ।
परंतु आरोपी कार्यालय अपनी कुर्सी पर बना रह कर जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने का भरपूर प्रयास कर रहा है।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि आरोपी शिकायत कर्ता को बार- बार शिकायत वापसी का दबाव बना रहा है।
आरोपी द्वारा शिकायत कर्ता को अपने लोगो के द्वारा गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी तक दी जा रही है।
सोचने वाली बात यह है कि प्रदेश सरकार सच में भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास कर रही हैं तो आरोपी को विभाग में रख कर कैसी जॉच की उम्मीद कर रही है।
आपको बताते चलें कि मामला मथुरा के विद्युत विभाग में अधिशाषी अभियंता एक शर्मा नामक अधिकारी से जुड़ा हुआ बताया जाता है।
यह मामला लंबे समय से समाचार पत्रों में खुल कर उछल रहा है ।
सोचने वाली बात यह है कि आरोपी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
ऐसे में जॉच करने की जिम्मेदारी विभाग की बनती है क्योंकि शिकायत कर्ता द्वारा विभाग को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
प्रदेश सरकार ने जॉच कमेटी गठित कर कार्यवाही का आदेश पारित किया गया है उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
इससे विभाग के उच्च अधिकारियों पर भी संदेह होता है कि कही आरोपी ने अपने धनबल से और अपनी कुटिल चालों में फसा कर चुप रहने पर मजबूर कर दिया है।
जानकर सूत्रों की माने तो शक और गहराता जाता है पूर्व मैं समाचार पत्र में छपी पूजा वाटिका टाउन शिप की खबर प्रकाशित होने के बाद। पूजा वाटिका टाउन शिप में लगे विद्युत विभाग के खम्बो को गायब कराना पड़ गया।
इससे जनता के मन में गहरा शंसय उत्पन होता है कि अगर कुछ गडबड झाला नही है तो अचानक लगे खंबे क्यों उखाड़े गए।
विभाग को अपनी छवि बचाते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी का स्थानांतरण कर निष्पक्ष और पारदर्शी जाँच कर सत्य को सामने लाना चाहिए जिससे विभाग पर लगे दाग साफ हो सकें।
मथुरा से नंद किशोर शर्मा की रिपोर्ट
0 Comments