हरियाणा, दिल्ली अंतरराज्यीय हथियार तस्कर बड़वानी पुलिस के हत्थे चढ़े। 05 पिस्टल जप्त 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बड़वानी : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व दिशा निर्देश में थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई।
अप.क्र. 887/23 धारा 25(1)(ए) आयुध अधिनियम
*गिरफ्तार आरोपी*-
1. मीनू उर्फ सागर पिता कुलदीप जाट उम्र 21 साल निवासी ग्राम कैलाना थाना गन्नौर सोनीपत हरियाणा
2. प्रफुल्ल पिता नरेंद्र चौधरी जाति जाट उम्र 20 साल निवासी बुराड़ी मिलन विहार थाना वजीराबाद नई दिल्ली वजीराबाद
*जप्तशुदा मश्रुका*-
05 हस्त निर्मित देशी स्लाइडरदार पिस्टल कीमती 125000 रुपए,1640 रुपए नगदी
*घटना का संक्षीप्त विवरण*-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था l पुलिस अधीक्षक सर के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय,श्री अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी सेंधवा, कमल सिंह चौहान ,अनुभाग सेंधवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, निरीक्षक गिरवर सिंह जलोदिया के नेतृत्व में दिनांक 24.12.2023 को पुलिस थाना सेंधवा ग्रामीण को मुखबिर द्वारा थाना हाजिर जाकर सूचना दिया कि दो लड़के उनके काले रंग के बैगों में अवैध रूप से हथियार लेकर सेंधवा से जुलवानिया तरफ किसी को बेचने के लिए लेकर जाने वाले हैं यदि तत्काल उनके घेराबंदी नहीं की तो वह लड़के दूर निकल जाएंगे या कोई वारदात कर देंगे उक्त मूखबीर सूचना से थाना प्रभारी को अवगत करा कर सूचना पर आवश्यक कार्रवाई हेतु एसडीओपी कमल सिंह चौहान अनुभाग सेंधवा एवं थाना प्रभारी गिरवर सिंह जलोदिया सेंधवा ग्रामीण के नेतृत्व में टीम गठित कर तलब पंचानो को साथ लेकर कलालदा फाटे के सामने की तरफ एबी रोड सेंधवा से इंदौर जाने वाली लेन तरफ ग्राम जामली जॉर्डन फास्फेट फैक्ट्री के सामने पहुंचे ही थे के रोड किनारे दो लड़के अपने हाथ में बैग लटका कर खड़े दिखे पुलिस की गाड़ी आती देखकर दोनों अपने-अपने बैग लेकर फैक्ट्री के बाएं तरफ पीछे पहाड़ी तरफ भागने लगे जिन्हें हमराही पंचानों की मदद से घेराबंदी कर पकड़े जिनके कब्जे के बैग से पांच देशी हस्त निर्मित पिस्टल स्लाइडर वाली मैगजीन सहित व 1640 रुपए नगदी विधिवत समक्ष पंचान जप्त की, उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 25(1)(ए) आयुध अधिनियम का पाया जाने से उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
*विशेष भुमिका* -
निरीक्षक गिरवर सिंह जलोदिया,थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण , SI कविता कनेश,SI राजीव ओसाल, प्र.आर.65 विनोद मीणा ,प्र आर 62 रामकिशोर, प्र आर 319 मुकेश गिरवाल, आर 376 योगेश, आर 127 यादवेंद्र पंवार, आर 637 समरथ, का सराहनीय योगदान रहा है ।
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments