छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 साल की जेल एवं 1 हजार रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया। The molesting accused was punished with 3 years jail and a fine of Rs 1,000.

 छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 साल की जेल एवं 1 हजार रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया।    

 


बड़वानी 19 दिसम्बर 2023/विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज एक्ट) बड़वानी श्री रईस खान द्वारा पारित अपने फैसले मे आरोपी द्वारा युवती के साथ छेड़छाड करने के आरोप मे आरोपी कैलाश पिता शंकर उम्र 54 वर्ष निवासी बालाजी हनुमान मंदिर के पास ठीकरी रोड़ अंजड़ को धारा 354 भादवि 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1 हजार रूपये अर्थदंड के जुर्माने से दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बडवानी सुश्री कीर्ति चौहान द्वारा की गई। 

अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान द्वारा बताया कि घटना 5 फरवरी 2022 को प्रातः करीबन 9 बजे अभियोक्त्री काँलेज जाने के लिये हनुमान मंदिर के पास बडवानी रोड खड़ी थी, तभी आरोपी मंदिर का पुजारी/आरोपी कैलाश अभियोक्त्री के पास आया और अभियोक्त्री के परिवार के बारे में सामान्य बातचीत करने लगा और बोला कि चलो मैं तुम्हारा भविष्य बताता हूं कहकर उसको घर के अंदर ले गया और दरवाजा बंद कर लिया। आरोपी के घर पर कोई नही था तब अभियोक्त्री ने पूछा कि आपके घर पर कोई नही है सभी कहा गये तो आरोपी कैलाश ने बोला कि सभी लोग शादी में गये है । इसलिये मैने तुम्हे बुलाया है कहकर उसे नीचे बिठा दिया और आरोपी भी अभियोक्त्री के सामने बैठ गया और कुछ मंत्र पढने लगा और बोला खडे हो जाओं तो अभियोक्त्रीं खडी हो गई । आरोपी भी खड़ा हो गया और बोला कि और मेरे पैरो पर खडी हो जाओं तो अभियोक्त्री को लगा कि यह कोई पुजा पाठ की विधि होगी, इसलिये आरोपी जैसे बोलते जा रहा, वैसा ही अभियोक्त्री ने किया।  फिर बाद में पुजारी कैलाश बुरी नियत से अभियोक्त्री के साथ अश्लिल हरकत करने लगा तो अभियोक्त्री जोर से चिल्लाई और पुजारी कैलाश के घर से बाहर निकलने लगी तो कैलाश भी अभियोक्त्री के पीछे-पीछे घर के बाहर आया और कहने लगा कि यह बात किसी को बतायी तो मैं तुझे जान से खत्म कर दुंगा। उक्त घटना की रिपोर्ट अभियोक्त्री के परिजनों ने थाना अंजड़ पर दर्ज करवायी। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया।


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments